ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बहन को इंसाफ दिलाने के लिए छह दिनों से आमरण अनशन पर बैठा भाई

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:44 PM IST

कमलूवागांजा का रहने वाला चंदन कफलटिया पिछले 6 दिनों से अपनी बहन के गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे हैं.

chandan-kafltiya-sit-on-death-strike-to-get-justice-for-his-sister-in-haldwani
6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठा भाई

हल्द्वानी: ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए भाई अपने घर में ही पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर है. मगर फिर भी उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कमलूवागांजा का रहने वाला चंदन कफलटिया आमरण अनशन करते हुए अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार सरकार और पुलिस महकमे से गुहार लगा रहा है.

6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठा भाई.

अनशन पर बैठे चंदन का कहना है कि उसकी बहन की शादी 2013 में तारा नवाड़ गौलापार क्षेत्र में गौरव बेलवाल के साथ हुई थी. ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे. बीती 28 जून को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के 20 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद 5 जुलाई को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल की मौत हो गई.

पढ़ें- विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

चंदन कफलटिया का आरोप है की बहन के साथ मारपीट होने से पहले भी 112 नंबर पर उनके द्वारा कॉल की गई थी. मगर इसके बावजूद भी चोरगलिया थाना पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने लेटलतीफी और लापरवाही की है.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

अनशन में बैठे चंदन का कहना है जब तक उसकी बहन को इंसाफ नहीं मिलता, दोषी ससुरालियों, पुलिसकर्मियों पर जब तक वाजिब कार्रवाई नहीं होती तबतक वह अनशन जारी रखेगा. मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. प्रतिवादी पक्ष ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ है. लिहाजा पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है.

हल्द्वानी: ससुरालियों के उत्पीड़न का शिकार हुई एक बहन को इंसाफ दिलाने के लिए भाई अपने घर में ही पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर है. मगर फिर भी उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. कमलूवागांजा का रहने वाला चंदन कफलटिया आमरण अनशन करते हुए अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार सरकार और पुलिस महकमे से गुहार लगा रहा है.

6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठा भाई.

अनशन पर बैठे चंदन का कहना है कि उसकी बहन की शादी 2013 में तारा नवाड़ गौलापार क्षेत्र में गौरव बेलवाल के साथ हुई थी. ससुराल वाले अक्सर उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे. बीती 28 जून को मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल को हल्द्वानी के 20 अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद 5 जुलाई को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उनकी बहन पुष्पा बेलवाल की मौत हो गई.

पढ़ें- विधायक यौन शोषण केस: DNA टेस्ट पर पुलिस ने पीड़िता का पकड़ा झूठ

चंदन कफलटिया का आरोप है की बहन के साथ मारपीट होने से पहले भी 112 नंबर पर उनके द्वारा कॉल की गई थी. मगर इसके बावजूद भी चोरगलिया थाना पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. उनकी रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस ने लेटलतीफी और लापरवाही की है.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

अनशन में बैठे चंदन का कहना है जब तक उसकी बहन को इंसाफ नहीं मिलता, दोषी ससुरालियों, पुलिसकर्मियों पर जब तक वाजिब कार्रवाई नहीं होती तबतक वह अनशन जारी रखेगा. मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. प्रतिवादी पक्ष ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ है. लिहाजा पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.