रामनगर: एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मालधन के गोपालनगर निवासी ऊषा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी नया हिम्मतपुर झिरना निवासी विनोद कुमार के साथ हुई थी. शादी में पिता द्वारा काफी धन खर्च किया गया था.
पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के समय से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. ससुराल पक्ष के लोग लगातार कार,जेवर और पैसों की डिमांड करने लगे. यही नहीं ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगे. पीड़िता ने बताया कि मांग न मानने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनाई.
यह भी पढ़ें-खटीमा: क्षेत्रीय विधायक ने किया मार्ग का शिलान्यास
वहीं इस मामले में रामनगर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति,सास-ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 323, 498 ए,आईपीसी 3/4 दहेज एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.