रामनगर: पीरुमदारा शांतिकुंज निवासी कृष्णा पोखरियाल (10 वर्षीय) की उपचार के दौरान हुई मौत मामले में पुलिस ने बृजेश अस्पताल के संचालक डॉ. अभिषेक अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
डॉ. अभिषेक अग्रवाल पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर गैर इरादतन हत्या करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. रामनगर कोतवाली में डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 13 सितंबर को शांतिकुंज पीरुमदारा निवासी कृष्णा को पेट में दर्द की वजह से भर्ती कराया गया था. इस दौरान डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बालक का ऑपरेशन किया, लेकिन बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे काशीपुर के सहोता अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: परिवहन निगम के एआरएम ने लिया बस पोर्ट निर्माण कार्य का जायजा
बच्चे की मौत पर मां हेमा पोखरियाल ने बृजेश हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अभिषेक अग्रवाल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. मामले में मृतक के परिजनों ने रामनगर में पोस्टमॉर्टम कराने से भी इनकार कर दिया था. जिस पर उप जिलाधिकारी रामनगर विजय नाथ शुक्ल ने बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए थे.
मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों की तहरीर पर रामनगर कोतवाली में आखिरकार डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.