हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 188 और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा-3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. पूरे मामले में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी के बिगड़े बोल, मतदाताओं को बताया 'गधा तुल्य'
पुलिस द्वारा धारा 188 आईपीसी और धारा 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, बताया जा रहा है कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा सरकारी संपत्ति पर झंडा बैनर पोस्टर का प्रयोग किया गया था. गौरतलब है कि लालकुआं से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत आमने-सामने हैं.