ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज से पुलिस महकमे में पाई नौकरी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस महकमे में नौकरी करने वाले शख्स के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही फर्जी दस्तावेज तैयार कर उत्तराखंड बनने से पूर्व ही पुलिस में भर्ती हुआ था. फिलहाल आरोपी सिपाही कालाढूंगी में तैनात है. case filed against accused who working in police department with fake documents at pantnagar thana

fake soldier
फर्जी सिपाही
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:46 PM IST

रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस महकमे में नौकरी (job in police department with fake documents) करने के मामले में जांच के बाद पंतनगर थाने (Pantnagar Police Station) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही फर्जी दस्तावेज तैयार कर उत्तराखंड बनने से पूर्व ही पुलिस में भर्ती होकर विभाग को झांसा देते हुए आ रहा है.

फर्जी दस्तावेज से पुलिस विभाग में भर्ती होने के मामले में नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दरअसल, खटीमा के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 27 नवंबर 21 को निदेशक सतर्कता हरिद्वार को शिकायत कर बताया था कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात सिपाही राजीव कुमार (constable rajeev kumar) एक शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों को पकड़ने के बजाय वारदात दबाने में लगी रानीपुर पुलिस, कैसे लगेगी अपराध पर लगाम ?

राजीव कुमार का वास्तविक नाम सत्यपाल पुत्र शिवदान प्रसाद निवासी ग्राम विरेन्द्रनगर गोठा तहसील व थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर है. सत्यपाल ने साल 1990 में राजकीय इंटर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा, जिसमें वह अनुत्तीर्ण हुआ था. जिसका विद्यालय का एसआर नम्बर- 2115 है.

आरोपी सिपाही सत्यपाल द्वारा राजीव कुमार नाम से दस्तावेज तैयार कराकर अथवा किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पूर्व से ही पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होकर नौकरी कर विभाग को झंसा देता हुए आ रहा है. ऐसे में यह शिकायत जांच सही पाई गई. जिसके बाद सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है.

रुद्रपुर: फर्जी दस्तावेज के आधार पर पुलिस महकमे में नौकरी (job in police department with fake documents) करने के मामले में जांच के बाद पंतनगर थाने (Pantnagar Police Station) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही फर्जी दस्तावेज तैयार कर उत्तराखंड बनने से पूर्व ही पुलिस में भर्ती होकर विभाग को झांसा देते हुए आ रहा है.

फर्जी दस्तावेज से पुलिस विभाग में भर्ती होने के मामले में नैनीताल के कालाढूंगी में तैनात सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दरअसल, खटीमा के रहने वाले चंद्र प्रकाश ने 27 नवंबर 21 को निदेशक सतर्कता हरिद्वार को शिकायत कर बताया था कि नैनीताल जिले के कालाढूंगी में तैनात सिपाही राजीव कुमार (constable rajeev kumar) एक शातिर व अपराधी किस्म का व्यक्ति है.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों को पकड़ने के बजाय वारदात दबाने में लगी रानीपुर पुलिस, कैसे लगेगी अपराध पर लगाम ?

राजीव कुमार का वास्तविक नाम सत्यपाल पुत्र शिवदान प्रसाद निवासी ग्राम विरेन्द्रनगर गोठा तहसील व थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर है. सत्यपाल ने साल 1990 में राजकीय इंटर कालेज सितारगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में बैठा, जिसमें वह अनुत्तीर्ण हुआ था. जिसका विद्यालय का एसआर नम्बर- 2115 है.

आरोपी सिपाही सत्यपाल द्वारा राजीव कुमार नाम से दस्तावेज तैयार कराकर अथवा किसी अन्य के शैक्षिक अभिलेख के सहारे उत्तराखंड बनने से पूर्व से ही पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होकर नौकरी कर विभाग को झंसा देता हुए आ रहा है. ऐसे में यह शिकायत जांच सही पाई गई. जिसके बाद सिपाही के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.