ETV Bharat / state

नैनीताल में कोहरे के चलते 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चार जख्मी - मुताबिक कोहरे की वजह से तेज रफ्तार में कार चला रहा ड्राइवर

नैनीताल में रूसी बाईपास पर सेंट्रो 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. हादसे में चार लोग जख्मी हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक कोहरे की वजह से तेज रफ्तार में कार चला रहा ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे हादसा हुआ.

Accident in Nanital
नैनीताल में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 7:05 PM IST

नैनीताल: हल्द्वानी रोड पर रूसी बैंड के पास एक सेंट्रो कार सड़क से करीब 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसे में दिल्ली और मुरादाबाद के चार पर्यटक जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने चारों घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिलहाल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर गाड़ी को खाई से बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हुई है. दरअसल, जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से SDRF को सूचना मिली है कि रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नैनीताल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

नैनीताल में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.

पुलिस के मुताबिक कार में दिल्ली और मुरादाबाद निवासी मुकेश सिंह, योगेश बघेल, मनेंद्र सिंह, अभिषेक पुत्र नैनीताल घूमने के बाद वापस मुरादाबाद जा रहे थे. तभी रूसी बाईपास के पास तेज रफ्तार कार 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में सभी चारों लोग जख्मी हो गए हैं.

पढ़ें: पिथौैरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 शव बरामद, कई लापता

टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त सेंट्रो कार में 4 व्यक्ति सवार थे, जो नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. अचानक हुई दुर्घटना से कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टीम के पहुंचने से पहले ही तीन घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल लिया गया था.

चौथे शख्स अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल निवासी नोएडा को SDRF, दमकल टीम एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस के इंतजार में जख्मी करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नैनीताल: हल्द्वानी रोड पर रूसी बैंड के पास एक सेंट्रो कार सड़क से करीब 800 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसे में दिल्ली और मुरादाबाद के चार पर्यटक जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने चारों घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिलहाल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर गाड़ी को खाई से बाहर निकालने की कोशिशों में जुटी हुई है. दरअसल, जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल से SDRF को सूचना मिली है कि रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नैनीताल में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.

नैनीताल में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार.

पुलिस के मुताबिक कार में दिल्ली और मुरादाबाद निवासी मुकेश सिंह, योगेश बघेल, मनेंद्र सिंह, अभिषेक पुत्र नैनीताल घूमने के बाद वापस मुरादाबाद जा रहे थे. तभी रूसी बाईपास के पास तेज रफ्तार कार 800 फीट गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में सभी चारों लोग जख्मी हो गए हैं.

पढ़ें: पिथौैरागढ़: धारचूला के जुम्मा गांव में फटा बादल, 3 शव बरामद, कई लापता

टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त सेंट्रो कार में 4 व्यक्ति सवार थे, जो नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. अचानक हुई दुर्घटना से कार लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने टीम के पहुंचने से पहले ही तीन घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल लिया गया था.

चौथे शख्स अभिषेक पुत्र कन्हैया लाल निवासी नोएडा को SDRF, दमकल टीम एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, कुछ लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस के इंतजार में जख्मी करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Aug 30, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.