नैनीताल: जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नैनीताल स्थित छावनी परिषद और हिलदारी संस्था को रक्षा मंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया है.
रक्षा संपदा दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव अजय कुमार ने नैनीताल छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी कोली आकाश संतोष को पुरस्कार प्रदान किया.
पढ़ें- CO अंकुश मिश्रा चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ साइबर कॉप, गर्व से भर उठी उत्तराखंड पुलिस
इसमें नेस्ले समर्थित हिलदारी अभियान की ओर से स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे नए प्रयोग जैसे कूड़े की डिजिटल मॉनिटरिंग, सफाई मित्रों की रेगुलर प्रशिक्षण शिविर, डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का तकनीकी संचालन आदि कार्यों को सराहा गया है.
कैंट के सीईओ कोली आकाश ने बताया कि यह पुरस्कार नैनीताल छावनी क्षेत्र के सभी रहवासियों के लिए गौरव का विषय है. नेस्ले समर्थित हिलदारी अभियान और छावनी परिषद की संयुक्त मेहनत की बदौलत यह सम्मान प्राप्त हुआ है. हिलदारी प्रोजेक्ट लीडर बृज तिवारी ने बताया कि यह पुरस्कार पिछले एक साल से छावनी परिषद और पूरी हिलदारी टीम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है.