ETV Bharat / state

'काम नहीं तो बोरिया-बिस्तर बांध लो'... जब अधिकारी पर भड़के मंत्री यशपाल - उत्तराखंड न्यूज.

चुनाव नजदीक है तो नेता भी जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे है और अधूरी पड़ी योजना की सुध ले रहे हैं. इसके साथ ही अधिकारियों को फटाकर लगा रहे हैं. ताकि नेता जी की तरह अधिकारी भी नींद से जाग जाए.

यशपाल आर्य
यशपाल आर्य
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:30 PM IST

हल्द्वानी: चुनाव सिर पर है तो सरकार को अब जनता का फ्रिक होने लगी है. यहीं कारण है कि अब सरकार के मंत्री और विधायक कहीं पर जनता की पीड़ा को लेकर धरने पर बैठ रहे हैं तो कहीं पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले का है, जहां कैबिनेट यशपाल आर्य ने एक सभा में अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.

मामला नैनीताल जिले का केज्योलीकोट क्षेत्र का है. जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की जन समस्या सुन रहे थे. इस दौरान स्वीकृत कराए गए पेयजल योजना के काम एक साल के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंत्री यशपाल आर्य से की तो मंत्री जी ने मौके पर ही अधिकारी को तलब कर लिया.

अधिकारी पर भड़के मंत्री यशपाल.

पढ़ें- रायपुर सीट पर BJP के अपनों में ही सिर फुटव्वल, काऊ ने कौशिक से 1 घंटे तक रोया दुखड़ा

मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं अधिकारियों की लापरवाही पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता को बोरिया बिस्तर बांधने तक की बात कह डाली.

ज्योलीकोट क्षेत्र में नैनीताल विधायक संजीव आर्य की विधायक निधि से पेयजल योजना के लिये धन स्वीकृत करवा लिया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उस पर काम अभी तक नहीं किया जा सका. ऐसे में जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को भरी सभा में कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अपना बोरिया बिस्तर बांध लो यदि इस काम को तुम नहीं कर सकते.

गौरतलब है कि अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने मंत्री के सामने सफाई देते हुए कहा कि कोविड के चलते योजना का टेंडर नहीं पड़ पाया था, जिसके चलते देरी हुई है. ऐसे में मंत्री ने अधिकारी को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी: चुनाव सिर पर है तो सरकार को अब जनता का फ्रिक होने लगी है. यहीं कारण है कि अब सरकार के मंत्री और विधायक कहीं पर जनता की पीड़ा को लेकर धरने पर बैठ रहे हैं तो कहीं पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले का है, जहां कैबिनेट यशपाल आर्य ने एक सभा में अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.

मामला नैनीताल जिले का केज्योलीकोट क्षेत्र का है. जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य अपने विधायक बेटे संजीव आर्य के विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की जन समस्या सुन रहे थे. इस दौरान स्वीकृत कराए गए पेयजल योजना के काम एक साल के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंत्री यशपाल आर्य से की तो मंत्री जी ने मौके पर ही अधिकारी को तलब कर लिया.

अधिकारी पर भड़के मंत्री यशपाल.

पढ़ें- रायपुर सीट पर BJP के अपनों में ही सिर फुटव्वल, काऊ ने कौशिक से 1 घंटे तक रोया दुखड़ा

मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं अधिकारियों की लापरवाही पर मंत्री ने अधिशासी अभियंता को बोरिया बिस्तर बांधने तक की बात कह डाली.

ज्योलीकोट क्षेत्र में नैनीताल विधायक संजीव आर्य की विधायक निधि से पेयजल योजना के लिये धन स्वीकृत करवा लिया गया था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते उस पर काम अभी तक नहीं किया जा सका. ऐसे में जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय को भरी सभा में कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अपना बोरिया बिस्तर बांध लो यदि इस काम को तुम नहीं कर सकते.

गौरतलब है कि अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने मंत्री के सामने सफाई देते हुए कहा कि कोविड के चलते योजना का टेंडर नहीं पड़ पाया था, जिसके चलते देरी हुई है. ऐसे में मंत्री ने अधिकारी को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 13, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.