हल्द्वानी: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया गया. रोजगार मेले में करीब 80 से अधिक कंपनियां पहुंचीं. इस मेले में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था. मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया.
इस दौरान मंत्री आर्य ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस तरह के रोजगार मेले का अब लगातार आयोजन किया जाएगा. ताकि प्रदेश का युवा तकनीकी शिक्षा हासिल करने के बाद विभिन्न कंपनियों में रोजगार पा सके.
पढ़ें- चिकित्सा अधिकारी पहुंचे कालसी, पशु बाझपन पर ग्रामीणों को किया प्रशिक्षित
बता दें कि तीन लाख दो हजार नौ बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं. जिनके लिए इस बार रोजगार मेले का आयोजन कराया गया है, जहां करीब 80 कंपनी पहुंची हैं, जो करीब चार हजार युवाओं को रोजगार देंगी.