हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सर्किट हाउस में कोविड-19 और आपदा प्रबंधन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने के निर्देश दिए. यशपाल आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों में मरीजों और क्वारंटटाइन की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही, ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसके अलावा यशपाल आर्य ने आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर पहाड़ों में हुई आपदा से नुकसान की जानकारी हासिल की. साथ ही कई क्षेत्रों में आपदा से बंद मार्ग को जल्द खोलने और कार्य प्रगति में तेजी लाने को भी कहा है.
पढ़ें- सोनू सूद ने चंद घंटों में पूरा किया वादा, किसान के घर पहुंचाया ट्रैक्टर
मंत्री यशपाल आर्य ने सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने की बात कही. इस दौरान अधिकारियों ने अपने बनाए हुए योजनाओं को उनके सामने रखा. उन्होंने कहा कि इस साल आपदा, कोरोना और डेंगू जैसी 3 चुनौतियां उनके सामने हैं, जिनसे लड़ने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ में कोरोना वायरस और आपदा के लिहाज से अधिकारी अलर्ट पर हैं, जिससे किसी को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.