ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक, 2025 तक प्रदेश को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी दौरे पर है. यहां उन्होंने शनिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले में चल रहे विकास कार्यों को ब्यौरा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:42 PM IST

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज 26 नवंबर को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. धन सिंह रावत ने विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट को मार्च से पहले शत प्रतिशत खर्च करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने को कहा. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और नर्स को भी सम्मानित किया.

इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी अधिकारियों को मार्च तक विकास कार्यों को पूरा कर बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम कर जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है.
पढ़ें- मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, लड़खड़ाई हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय में 37 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को शत प्रतिशत साक्षर राज्य बनाना है. माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के तहत राज्य में 83,000 शिक्षक हैं, जबकि उच्च शिक्षा सहित पूरे प्रदेश में करीब 1,10000 शिक्षक हैं. ऐसे में अगर एक टीचर भी 1 साल में एक निरीक्षर व्यक्ति को साक्षर कर देता है तो उत्तराखंड शत-प्रतिशत साक्षर राज्य बन जाएगा और केरल से भी आगे उत्तराखंड साक्षर के क्षेत्र में जाना जाएगा.
पढ़ें- ल्द्वानी में शुरू हुई 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से और बेहतर शिक्षा कैसे हो इस पर भी चर्चा की. इसके अलावा राज्य के स्कूलों को ग्रीन कैंपस बनाए जाने हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है. इसके अलावा राज्य को टीवी बीमारी मुक्त के साथ-साथ नशा मुक्त भी बनाना है.

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज 26 नवंबर को हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधूरे पड़े विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. धन सिंह रावत ने विकास कार्यों के लिए दिए गए बजट को मार्च से पहले शत प्रतिशत खर्च करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने को कहा. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक और नर्स को भी सम्मानित किया.

इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जिला स्तरीय अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी अधिकारियों को मार्च तक विकास कार्यों को पूरा कर बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जनता मिलन कार्यक्रम कर जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा गया है.
पढ़ें- मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, लड़खड़ाई हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी विद्यालय में 37 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को शत प्रतिशत साक्षर राज्य बनाना है. माध्यमिक और बेसिक शिक्षा के तहत राज्य में 83,000 शिक्षक हैं, जबकि उच्च शिक्षा सहित पूरे प्रदेश में करीब 1,10000 शिक्षक हैं. ऐसे में अगर एक टीचर भी 1 साल में एक निरीक्षर व्यक्ति को साक्षर कर देता है तो उत्तराखंड शत-प्रतिशत साक्षर राज्य बन जाएगा और केरल से भी आगे उत्तराखंड साक्षर के क्षेत्र में जाना जाएगा.
पढ़ें- ल्द्वानी में शुरू हुई 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से और बेहतर शिक्षा कैसे हो इस पर भी चर्चा की. इसके अलावा राज्य के स्कूलों को ग्रीन कैंपस बनाए जाने हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है. इसके अलावा राज्य को टीवी बीमारी मुक्त के साथ-साथ नशा मुक्त भी बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.