हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू किए जाने की घोषणा की है. इसको लेकर राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं, हल्द्वानी के व्यापारियों में गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
हल्द्वानी के व्यापारी समझ नहीं पा रहे हैं कि सरकार की गाइडलाइन में कौन सी दुकान आवश्यक वस्तु के अंतर्गत खोलनी हैं और कौन सी दुकान नहीं. ऐसे में व्यापारियों में खासी नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार को आवश्यक वस्तु की दुकानों को स्पष्ट करने की जरूरत है, साथ ही शराब की दुकान खोले जाने पर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है.
पढ़ें- HNB केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी कर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया शुरू
नाराज व्यापारियों ने कहा है कि शराब की दुकान कौन सी आवश्यक वस्तु में आती है, जो शराब की दुकान खोलने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कैसे हो पाएगा ?