हल्द्वानी: जगदम्बा नगर क्षेत्र में पिछले दो दिन से घूम रहे अवारा सांड को आखिरकार नगर निगम और पशुपालन विभाग टीम ने पकड़ लिया हैं. इस सांड ने इलाके में उत्पात मचा रखा था. ये सांड बीते दो दिन में छह से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका हैं.
बुधवार को भी सांड ने बीजेपी नेता के अलावा एक अन्य बुजुर्ग पर हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सीसी जोशी के नेतृत्व में सांड को इंजेक्शन लगा कर बेहोश किया गया, जिसके बाद नगर निगम अपने वाहन में डालकर सांड को ले गई.
पढ़ें- रुद्रपुर: किशोरी को बंधक बनाकर तीन महीने तक गैंगरेप की वारदात
नगर निगम के कर्मचारी हमलावर सांड को देर रात कहीं अन्य जगह पर छोड़ने की कार्रवाई करेंगे. बता दें कि आवारा पशुओं के कारण शहर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.