हल्द्वानीः सुहागरात पर सपनों की उड़ान लिए जब दूल्हा कमरे में दाखिल हुआ तो दुल्हन के नखरों ने उसे चौंका दिया. दुल्हन अपना घूंघट उठाने को ही तैयार नहीं हुई. पूरी रात दूल्हा और उसके घरवाले नई नवेली दुल्हन को मनाते रहे लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. दो रातें इस तरह निकल गई और अगली सुबह दुल्हन ने मौका देखा और ससुराल से भागकर मायके आ गई.
मामला अगर ऊपर की लाइनों से समझ नहीं आया तो अब विस्तार से जानिए. घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की है. यहां 15 फरवरी को गौलापार के 20 वर्षीय युवक का निकाह बनभूलपुरा की एक लड़की से हुआ. दुल्हन दूल्हे से एक साल बड़ी भी बताई जा रही है. धूमधाम से दोनों का निकाह हुआ दुल्हन अपने ससुराल पहुंची.
लेकिन ड्रामा जो सुहागरात पर शुरू हुआ वो दो रातों तक ऐसे ही चलता रहा. दुल्हन ने सुहागरात पर घूंघट उठाने से मना कर दिया. पूरा परिवार दुल्हन को मनाने में लग गया लेकिन वह नहीं मानी. दो दिन बाद दुल्हन अपने पति के साथ बाजार गई और मौका पाकर अपने मायके पहुंच गई.
पढ़ेंः चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर
ऐसा बताया जा रहा है कि दुल्हन घूंघट उठाने के लिए मेहर की मांग कर रही थी. मायके पहुंची दुल्हन को ससुरालियों ने मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी जिद नहीं छोड़ी. दुल्हन के ससुराल नहीं जाने पर युवक अपनी मां के साथ बनभूलपुरा थाना पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी.
पीड़ित दूल्हे का आरोप है कि दुल्हन किसी और से निकाह करना चाहती है, लेकिन उसने पहले नहीं बताया था. पुलिस ने रविवार को दूसरे पक्ष को भी थाने में बुलाया और अपना पक्ष रखने की बात कही. लेकिन बात नहीं बन पाई. उधर, थाना प्रभारी यूनुस खान का कहना है कि दोनों परिवारों की महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग कराई जाएगी और काउंसलिंग के माध्यम से पति-पत्नी के बीच समझौता कराया जाएगा.