नैनीताल: गरम पानी क्षेत्र में रविवार को नदी में बही सभी 3 महिलाओं में से दो के शव मंगलवार को पुलिस और SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है. जबकि, तीसरी की तलाश जारी है. उधर, महिलाओं के शव मिलने से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, नदी में बही सभी 3 महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे है. ऐसे में इन छोटे मासूम बच्चों के भरण-पोषण की चिंता परिवार को सता रही है.
बता दें कि मृतक ललिता देवी का पति दिलीप मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था. लॉकडाउन के बाद अपने गांव (गरमपानी) चमड़िया आया था. ललिता की एक 2 साल की छोटी बेटी है और 7 साल का बेटा है. जबकि, पति दिलीप पत्नि के मृत्यु की वजह से काफी सदमे में है. ललिता की सास ने बताया कि बहू जब जंगल में घास के लिए जा रही थी तब मैंने रोकने का प्रयास किया था लेकिन किसी ने बात मेरी बात नहीं सुनी.
पढ़ें- कोरोना महामारी के चलते वकीलों की हालत खराब, सरकार से लगाई गुहार
दूसरी महिला कमला देवी के परिवार में भी मातम पसरा है. कमला के नदी में डूबने की खबर के बाद पति चेन्नई से घर लौटा है. कमला देवी अपने पीछे 3 बेटियों को छोड़ कर चली गई है. घटना के बाद पुलिस और SDRF के 3 दिन तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 महिलाओं के शव बरामद हुए है. वहीं, प्रशासन ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
इस मामले में एसडीएम ऋचा सिंह ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.