कालाढूंगी: कोटाबाग और कालाढूंगी में अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल हैं. जिसके कारण जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने मोर्चा खोल दिया है. रवि ने सांसद अजय भट्ट को इस मामले में ज्ञापन सौंप कर इलाके में जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है.
बता दें कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 प्राथमिक उपचार केंद्र और 3 राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय हैं. जिनमें चिकित्सकों का अभाव है. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने कृषकों के संबंध में भी प्रमुखता से बात रखी है.
कोटाबाग ब्लॉक में 90 प्रतिशत भूमि पर कृषि होती है. अधिकांश भूमि वन भूमि से लगे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आंतक रहता है. जिससे किसानों को हमेशा ही परेशानी होती है.
पढ़ें-हरिद्वारः जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी होगा नोटिस
रवि कन्याल ने बताया कि इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल रेफर सेन्टर बन कर रह गए हैं. जिसके कारण जनता को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है. उन्होंने कहा किसी भी इलाके में अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुचारू करना एक अहम मुद्दा है. उन्होंने बताया क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा है.