ETV Bharat / state

CM धामी ने BJP कार्यसमिति की बैठक का किया शुभारंभ, उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर जोर - CM धामी ने BJP कार्यसमिति की बैठक का किया शुभारंभ

हल्द्वानी में दो दिवसीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी कार्यसमिति का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों और कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई है.

हल्द्वानी में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति
हल्द्वानी में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 8:27 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भाजपा सरकार की वापसी और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर हल्द्वानी में भाजपा ने दो दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया. इस कार्यसमिति का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. दो दिवसीय कार्यसमिति के पहले दिन पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठन की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजेय कुमार और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.

CM धामी ने BJP कार्यसमिति की बैठक का किया शुभारंभ.

बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद यह पहली कार्यसमिति बैठक है. कोविड-19 के बाद पहली बार फिजिकली इस कार्यसमिति को किया जा रहा है. जबकि इससे पूर्व में ऑनलाइन कार्य समितियों का आयोजन किया गया था. इस कार्यसमिति में पिछले 3 माह में संगठन के क्रियाकलापों की समीक्षा और अगले 3 महीने में संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में खेलकूद समारोह में झूमे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करते नजर आए. उससे पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सुशासन एवं जनकल्याण योजना पर समर्पित लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. बता दें कि हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक चलेगी. जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.

वहीं, केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धि को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए? इसको भी लेकर कार्यसमिति में चर्चा की जाएगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी. नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयार की जाएगी. कार्यसमिति के बाद जिले और मंडलों की कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भाजपा सरकार की वापसी और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर हल्द्वानी में भाजपा ने दो दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया. इस कार्यसमिति का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. दो दिवसीय कार्यसमिति के पहले दिन पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठन की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजेय कुमार और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.

CM धामी ने BJP कार्यसमिति की बैठक का किया शुभारंभ.

बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद यह पहली कार्यसमिति बैठक है. कोविड-19 के बाद पहली बार फिजिकली इस कार्यसमिति को किया जा रहा है. जबकि इससे पूर्व में ऑनलाइन कार्य समितियों का आयोजन किया गया था. इस कार्यसमिति में पिछले 3 माह में संगठन के क्रियाकलापों की समीक्षा और अगले 3 महीने में संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: विकासनगर में खेलकूद समारोह में झूमे CM धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करते नजर आए. उससे पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सुशासन एवं जनकल्याण योजना पर समर्पित लगाई गई प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. बता दें कि हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक चलेगी. जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे.

वहीं, केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धि को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए? इसको भी लेकर कार्यसमिति में चर्चा की जाएगी. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी. नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयार की जाएगी. कार्यसमिति के बाद जिले और मंडलों की कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 7, 2022, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.