नैनीताल: भाजपा में नैनीताल लोकसभा सीट को लेकर दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नैनीताल से दावेदारी की चर्चाएं जोरों पर हैं. भट्ट से पहले नैनीताल कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, बलराज पासी समेत कई बड़े दिग्गज नेता यहां से दावेदारी कर चुके हैं. मौजूदा समय में भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल से सांसद हैं.
वहीं दूसरी ओर भट्ट की दावेदारी से बाकी दिग्गजों के चुनाव लड़ने के सपने पर पानी फिर सकता है. साथ ही दावेदारी की बढ़ती संख्या से पार्टी को भी टिकट बंटवारे में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि 13 मार्च को नैनीताल दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा था कि वो कार्यकर्ता बनकर पार्टी की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने आज तक किसी भी पद के लिए दावेदारी नहीं की है. अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने को कहती है तो वो चुनाव लड़ेंगे.
वहीं सीट को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि पार्टी जिस सीट से उन्हें टिकट देगी वो उसी जगह से चुनाव लड़ेंगे.