नैनीतालः बीजेपी से खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को निष्कासित किए जाने के फैसले पर विधायक देशराज कर्णवाल ने खुशी जाहिर की है. इसकी सूचना मिलने के बाद झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल की आंखें नम हो गई. उन्होंने कहा कि ये खुशी के आंसू हैं. चैंपियन के कारण उनकी पत्नी एक कार्यक्रम के दौरान रोई थी. जिसका उन्हें काफी बुरा लगा था.
दरअसल, झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल अपने किसी निजी काम से नैनीताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जैसे लोग प्रदेश को बदनाम करने में आगे रहते हैं. चैंपियन ने देवभूमि की बदनामी की है, जो काफी निंदनीय और शर्मनाक है. साथ ही चैंपियन पर आरोप लगाते हुए कहा की वो बेवजह बंदूक लहराकर लोगों को डराने का काम करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं.
ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियो को लेकर प्रदेशभर में तेज हुआ चैंपियन का विरोध, कई जगहों पर फूंका पुतला
विधायक कर्णवाल ने कहा कि चैंपियन आए दिन अपनी विधायकी की हनक दिखाते हुए कई लोगों को धमकाते हैं. कई बार को पीटते ने का काम भी करते हैं. लिहाजा अब चैंपियन को उनके किए गए कार्यों का फल मिला है. वहीं, चैंपियन को पार्टी से निष्कासित करने के मामले पर कर्णवाल ने संगठन का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश की जनता की भावनाओं का ख्याल रखा है. जिसे देखकर चैंपियन को निष्कासित करने का फैसला लिया है.