ETV Bharat / state

कौशिक के 'मौत का कुआं' वाले बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस-BJP में जुबानी हमले तेज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लालकुआं को मौत का कुआं की संज्ञा देने वाले बयान पर सियासी घमासान मच चुका है. कांग्रेस ने बयान को मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने बचाव करते हुए कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.

Lalkuan assembly seat
लालकुआं विधानसभा सीट
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में सुर्खियां बटोरने वाली सबसे बड़ी व हॉट सीट बन गई है. वहीं, हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा लालकुआं को 'मौत का कुआं' और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के 'राजनीति का कुआं' की संज्ञा देने वाले बयान पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.

पूर्व सीएम और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने मदन कौशिक और विजय बहुगुणा के बयान को लालकुआं की जनता का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि लालकुआं मौत का कुआं नहीं बल्कि अमृत कुंड का कुआं है. वह यहां से जीतकर पूरे प्रदेश में अमृत रूपी विकास बनाने का काम करेंगे.

'मौत का कुआं' वाले बयान पर सियासी घमासान

ये भी पढ़ेंः Election 2022: कांग्रेस-BJP के लिए नाक का सवाल बनी लालकुआं सीट, इन मुद्दों पर जनता देगी वोट

वहीं, कांग्रेस और हरीश रावत द्वारा इस मुद्दे को तूल देने पर भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने बचाव किया है. मोहन बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने लालकुआं को 'मौत का कुआं' नहीं कहा और न ही किसी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि लालकुआं सभी जाति धर्म के लोगों का संगम है. लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. बता दें कि हरीश रावत लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट पर भाजपा ने दांव खेलते हुए प्रत्याशी बनाया है. मदन कौशि ने कहा था कि लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए मौत का कुआं साबित होगी.

हल्द्वानी: नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में सुर्खियां बटोरने वाली सबसे बड़ी व हॉट सीट बन गई है. वहीं, हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा लालकुआं को 'मौत का कुआं' और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के 'राजनीति का कुआं' की संज्ञा देने वाले बयान पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है.

पूर्व सीएम और लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने मदन कौशिक और विजय बहुगुणा के बयान को लालकुआं की जनता का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि लालकुआं मौत का कुआं नहीं बल्कि अमृत कुंड का कुआं है. वह यहां से जीतकर पूरे प्रदेश में अमृत रूपी विकास बनाने का काम करेंगे.

'मौत का कुआं' वाले बयान पर सियासी घमासान

ये भी पढ़ेंः Election 2022: कांग्रेस-BJP के लिए नाक का सवाल बनी लालकुआं सीट, इन मुद्दों पर जनता देगी वोट

वहीं, कांग्रेस और हरीश रावत द्वारा इस मुद्दे को तूल देने पर भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट ने बचाव किया है. मोहन बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने लालकुआं को 'मौत का कुआं' नहीं कहा और न ही किसी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि लालकुआं सभी जाति धर्म के लोगों का संगम है. लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर झूठ फैलाने का काम कर रही है. बता दें कि हरीश रावत लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट पर भाजपा ने दांव खेलते हुए प्रत्याशी बनाया है. मदन कौशि ने कहा था कि लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए मौत का कुआं साबित होगी.

Last Updated : Jan 31, 2022, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.