हल्द्वानी: बीती 8 फरवरी को काठगोदाम थाना क्षेत्र से चोरी हुए 3 बुलेट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 3 युवकों द्वारा फर्जी आधार कार्ड के जरिए बुलेट राइडिंग के लिए ली गई थी. दुकानदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जिसमें यूपी के अलीगंज निवासी एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं, एक आरोपी फरार चल रहा है.
प्रदेश में आने वाले पर्यटक बुलेट किराए पर लेते हैं. वहीं, 3 युवकों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए दुकान से राइडिंग के लिए बुलेट किराए पर ली थी. कई दिनों तक जब युवकों द्वारा मोटर साइकिल वापस नहीं की गई तो दुकानदार ने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जांच की, जो फर्जी निकले.
दुकानदार आनंद यादव ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. बुलेट चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी सहित तीनों बुलेट बरामद कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगंज का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: दूनवासी भी उठा सकते हैं काफल का लुत्फ, ये नहीं खाया तो क्या खाया
वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि बाइक चुराकर ले जाते समय मुख्य आरोपी जयेंद्र यादव की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई थी, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया था.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 2 फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से बाइक किराए पर ली थी. इसमें 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पकड़े गए आरोपी का नाम जयेंद्र यादव निवासी उत्तर प्रदेश अलीगंज का रहने वाला है, जबकि फरार चल रहा दूसरा आरोपी प्रवीण अवस्थी कानपुर का रहने वाला है.