नैनीताल: रामगढ़ नथुआ खान गांव में लॉकडाउन के चलते कई बिहार और नेपाल के मजदूर फंसे हुए हैं. स्थानीय लोग इन मजदूरों को राशन उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि इन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
सभी मजदूर नैनीताल के विभिन्न इलाकों में काम करते थे. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पूरा देश 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पाए और बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: ऋषिकेश एम्स में तैयार किया कंट्रोल रूम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं, नैनीताल के दूरस्थ गांव रामगढ़ नथुवा खान गांव में बाहर से मजदूरी करने आए बड़ी संख्या में बिहार और नेपाली मूल के मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोग आगे आते हुए मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. ताकि मजदूर बिना किसी परेशानी इस संकट की घड़ी को पार कर सकें.