हल्द्वानी: नैनीताल जिले में तेज बारिश के कारण भीमताल विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है. यहां तक तेज बारिश से जगह-जगह मलबा आने से करीब एक दर्जन से अधिक आंतरिक मार्ग भी बाधित हैं. ऐसे में भीमताल विधायक राम सिंह कैंडा ने आपदा प्रबंधन और सरकार से क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने को कहा है. साथ ही किसानों को मुआवजा देने और बंद सड़कों को जल्द खोलने को कहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
भीमताल विधायक राम सिंह खेड़ा ने कहा कि इस बार भारी बरसात और आपदा के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल के अलावा उनके जमीनों का भी कटाव हुआ है. ऐसे में काश्तकारों के आगे संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनके विधानसभा क्षेत्र का सर्वे कर किसानों के फल पट्टी और जमीनों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिया जाए.
पढ़ें: राजस्थान संकट: काली पट्टी, काला छाता और कांग्रेस का विरोध
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वे आपदा प्रबंधन मंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के 75% किसानों के फल पट्टी भारी बरसात के चलते बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के चलते उनके विधानसभा क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक आंतरिक मार्ग भूस्खलन से बाधित हो गए हैं. ऐसे में मार्ग बंद होने के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.