नैनीताल: रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार स्वदेशी राखियों की मांग बाजार में काफी बढ़ गई है. स्वदेशी राखियों की सुंदर बनावट बहनों को भी अपने भाइयों के लिए पंसद आ रही हैं. बाजारों में रक्षाबंधन की धूम और रौनक देखने को मिल रही है.
बता दें कि कालाढूंगी में इस साल रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस का पर्व एक ही पड़ने से लोगों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, रक्षा बंधन के पर्व पर बहनों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बार वह अपने देश में बनी राखियां ही अपने भाईयों की कलाई पर बांधेगी.
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी के किनारे पूजा में शामिल होने गए शख्स का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत
उन्होंने बताया कि भाईयों के लिए राखियां खरीदी साथ ही देश की रक्षा कर रहे सीमा पर खड़े जवानों के लिए भी राखियां खरीदीं. बहनों का कहना था कि जो जवान देश की सीमा पर रात-दिन पहरा दे रहे हैं, जिनकी वजह से हम अपने घरों में सुकून की नींद सोते हैं, उनको भी राखियां भेजी हैं. इस अवसर पर वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस बार रक्षा बंधन पर चाइनीज़ राखियों की बिल्कुल भी मांग नहीं है.