ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जल्द होगा बंदरबाड़े का निर्माण, 15 कर्मचारियों की होगी तैनाती - Gaulapar of Haldwani

बंदरबाड़े में बंदरों के खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा उनके इलाज और देखभाल के लिए डॉक्टरों और 15 स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी.

haldwani
बंदर
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 11:13 AM IST

हल्द्वानी: गौलापार स्थित दानीबंगर में बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. करीब 109 हेक्टेयर में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा. बंदरबाड़े निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. प्रथम किश्त के तौर पर दो करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बंदरबाड़ा जल्द तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल पाएगी.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कैंपा योजना के तहत बंदरबाड़े का निर्माण होना है. प्रथम चरण में करीब 50 हेक्टेयर में 24 बंदरबाड़े का निर्माण किया जाना तय है. जिसमें 10,000 बंदरों के रखने की क्षमता होगी. इसके अलावा बंदरबाड़े में वेंटिलेशन की भरपूर सुविधा होगी. जिससे बंदरों को जंगल का एहसास हो सके.

बंदरबाड़ा का कार्य जल्द होगा शुरू.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

साथ ही बंदरों को खाने पीने की व्यवस्था के अलावा उनके इलाज और देखभाल के लिए डॉक्टरों और 15 स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी. बंदरबाड़े में बंदरों के खाने-पीने के अलावा लकड़ी के झूले तैयार किए जाएंगे. जिससे बंदर प्रकृति के आनंद उठा सके. वहीं, बंदरों का बधियाकरण कर उनको जंगल में छोड़े जाने का काम किया जाएगा, जिससे बंदरों की जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने 15 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

जबकि, घायल, अपाहिज और बीमार बंदरों को बंदरबाड़े में रखे जाए जाने का काम किया जाएगा. बंदरबाड़े के दीवार के चारों ओर सोलर फेंसिंग तार लगाई जाएंगी. इसके अलावा बंदरबाड़े की पूरी रोशनी की व्यवस्था सोलर एनर्जी के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा कि बंदरबाड़े का निर्माण होने से बंदरों के उत्पात से निजात तो मिलेगी ही साथ ही खेत भी सुरक्षित रह सकेंगे.

वहीं, बंदरबाड़े के माध्यम से बंदरों की जनसंख्या को नियंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक साल के भीतर बंदरबाड़ा तैयार हो जाएगा. जबकि, दो बाड़ों का निर्माण हो जाने के बाद बंदरों को पकड़कर यहां रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: गौलापार स्थित दानीबंगर में बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. करीब 109 हेक्टेयर में 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे बंदरबाड़े का काम एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा. बंदरबाड़े निर्माण के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. प्रथम किश्त के तौर पर दो करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बंदरबाड़ा जल्द तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिल पाएगी.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कैंपा योजना के तहत बंदरबाड़े का निर्माण होना है. प्रथम चरण में करीब 50 हेक्टेयर में 24 बंदरबाड़े का निर्माण किया जाना तय है. जिसमें 10,000 बंदरों के रखने की क्षमता होगी. इसके अलावा बंदरबाड़े में वेंटिलेशन की भरपूर सुविधा होगी. जिससे बंदरों को जंगल का एहसास हो सके.

बंदरबाड़ा का कार्य जल्द होगा शुरू.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

साथ ही बंदरों को खाने पीने की व्यवस्था के अलावा उनके इलाज और देखभाल के लिए डॉक्टरों और 15 स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी. बंदरबाड़े में बंदरों के खाने-पीने के अलावा लकड़ी के झूले तैयार किए जाएंगे. जिससे बंदर प्रकृति के आनंद उठा सके. वहीं, बंदरों का बधियाकरण कर उनको जंगल में छोड़े जाने का काम किया जाएगा, जिससे बंदरों की जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने 15 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

जबकि, घायल, अपाहिज और बीमार बंदरों को बंदरबाड़े में रखे जाए जाने का काम किया जाएगा. बंदरबाड़े के दीवार के चारों ओर सोलर फेंसिंग तार लगाई जाएंगी. इसके अलावा बंदरबाड़े की पूरी रोशनी की व्यवस्था सोलर एनर्जी के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. प्रभागीय वन अधिकारी ने कहा कि बंदरबाड़े का निर्माण होने से बंदरों के उत्पात से निजात तो मिलेगी ही साथ ही खेत भी सुरक्षित रह सकेंगे.

वहीं, बंदरबाड़े के माध्यम से बंदरों की जनसंख्या को नियंत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक साल के भीतर बंदरबाड़ा तैयार हो जाएगा. जबकि, दो बाड़ों का निर्माण हो जाने के बाद बंदरों को पकड़कर यहां रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 2, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.