नैनीताल: देश में कैंसर की रोकथाम के लिए तरह-तरह के जागरुकता अभियायन चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में नैनीताल में भी महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम और उसके उपाये को लेकर महिलाओं के द्वारा 'रन फॉर कॉज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नैनीताल की तमाम महिलाएं और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बता दें कि लायंस क्लब के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें लखनऊ और ग्वालियर की जानी-मानी कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सविता बुटोला और आनंद मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं में बढ़ रही ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी को रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है, अगर जागरूकता नहीं होगी तो यह बीमारी और घातक हो जाएगी, जिसे रोक पाना नामुमकिन है.
ये भी पढ़ें: विधायक ठुकराल के विवादित वीडियो पर सियासी बवाल, पार्टी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
वहीं, कार्यक्रम की आयोजक आशा शर्मा ने बताया कि लगातार देश में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी बढ़ती जा रही है और हर 13 मिनट में एक महिला की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो रही है, ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उधर, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरुरी है. ऐसे में प्रशासन भी लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करेगा.