ETV Bharat / state

रक्षा बंधन 2019: राशि के अनुसार भाई की कलाई पर राखी बांधें बहनें, मिलेगा विशेष लाभ - हल्द्वानी न्यूज

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव करना चाहिए. वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है, लेकिन भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधना काफी लाभदायक होता है. इस बार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है.

raksha bandhan
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:59 PM IST

हल्द्वानीः भाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है. इस बार यह त्योहार खास रहने वाला है. करीब 19 साल बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का एक साथ संयोग आया है. वहीं, ज्योतिषाचार्यों ने रक्षाबंधन पर राशि के मुताबिक विभिन्न रंग वाले राखी बांधने के उपाय बताए हैं. साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि भी बताई है. आइए आपको बताते हैं, ज्योतिषाचार्यों का क्या है कहना...

भाई की राशि के अनुसार ही चुनें राखी का रंग.

बता दें कि साल 2000 में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार एक साथ मनाया गया था. 19 साल के बाद फिर से यह संयोग आया है. रक्षाबंधन हर साल श्रावण महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने के लिए वचन देता है. यही पर्व भाई-बहन को हमेशा के लिए स्नेह के धागे से बांधती है.

ज्योतिष के अनुसार राखी को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कई जगहों पर सावन पूर्णिमा के दिन जल देवता वरुण की पूजा की जाती है. इस दिन पंडित और ब्राह्मण पुरानी जनेऊ त्याग कर नए जनेऊ पहनते हैं. इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाने के उपाय बताए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है. साथ ही पूजा प्रातःकाल में शुभ है. उन्होंने कहा कि राखी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है. द्वापर काल में श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लगी थी तो द्रोपदी ने अपना चीर फाड़ कर उनके हाथों में बांधा था. उन्होंने द्रोपदी को बहन मानकर रक्षा का वादा किया था.

उन्होंने बताया कि विभिन्न राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव करना चाहिए. वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है, लेकिन भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधना काफी लाभदायक होता है. इसके लिए राशि के हिसाब से ही राखी का चयन करना बेहतर होता है.

राशियों के मुताबिक राखी के रंग-

  1. मेष राशि- लाल रंग की राखी धारण करना चाहिए. यह ऊर्जा का प्रतीक है.
  2. वृषभ राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. यह शांति प्रदान करती है.
  3. तुला राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. जो शांति का प्रतीक माना जाता है.
  4. मिथुन राशि- हरे रंग का राखी धारण करना चाहिए.
  5. कन्या राशि- हरा राखी धारण करना चाहिए.
  6. कर्क राशि- सफेद के साथ हरा और लाल राखी धारण करना लाभदायक होगा.
  7. सिंह राशि- लाल या गुलाबी राखी उत्तम रहेगा.
  8. धनु राशि- पीला राखी धारण करना लाभदायक रहेगा.
  9. मीन राशि- पीला राखी धारण करना शुभ रहेगा.
  10. मकर राशि- लाल के साथ-साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी लाभदायक साबित होगा.
  11. कुंभ राशि- लाल के साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
  12. वृश्चिक राशि- इन राशि वालों को लाल राखी धारण करना चाहिए. जो क्रोध से मुक्ति दिलाता है.

हल्द्वानीः भाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है. इस बार यह त्योहार खास रहने वाला है. करीब 19 साल बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का एक साथ संयोग आया है. वहीं, ज्योतिषाचार्यों ने रक्षाबंधन पर राशि के मुताबिक विभिन्न रंग वाले राखी बांधने के उपाय बताए हैं. साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा करने की विधि भी बताई है. आइए आपको बताते हैं, ज्योतिषाचार्यों का क्या है कहना...

भाई की राशि के अनुसार ही चुनें राखी का रंग.

बता दें कि साल 2000 में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार एक साथ मनाया गया था. 19 साल के बाद फिर से यह संयोग आया है. रक्षाबंधन हर साल श्रावण महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने के लिए वचन देता है. यही पर्व भाई-बहन को हमेशा के लिए स्नेह के धागे से बांधती है.

ज्योतिष के अनुसार राखी को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. कई जगहों पर सावन पूर्णिमा के दिन जल देवता वरुण की पूजा की जाती है. इस दिन पंडित और ब्राह्मण पुरानी जनेऊ त्याग कर नए जनेऊ पहनते हैं. इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी ने Etv Bharat से बातचीत करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाने के उपाय बताए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र 14 अगस्त को डोइवाला में मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व, सैकड़ों महिलाएं बाधेंगी राखी

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रक्षाबंधन मनाया जा सकता है. साथ ही पूजा प्रातःकाल में शुभ है. उन्होंने कहा कि राखी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है. द्वापर काल में श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लगी थी तो द्रोपदी ने अपना चीर फाड़ कर उनके हाथों में बांधा था. उन्होंने द्रोपदी को बहन मानकर रक्षा का वादा किया था.

उन्होंने बताया कि विभिन्न राशि के अनुसार राखी के रंग का चुनाव करना चाहिए. वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है, लेकिन भाई की कलाई पर उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधना काफी लाभदायक होता है. इसके लिए राशि के हिसाब से ही राखी का चयन करना बेहतर होता है.

राशियों के मुताबिक राखी के रंग-

  1. मेष राशि- लाल रंग की राखी धारण करना चाहिए. यह ऊर्जा का प्रतीक है.
  2. वृषभ राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. यह शांति प्रदान करती है.
  3. तुला राशि- सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. जो शांति का प्रतीक माना जाता है.
  4. मिथुन राशि- हरे रंग का राखी धारण करना चाहिए.
  5. कन्या राशि- हरा राखी धारण करना चाहिए.
  6. कर्क राशि- सफेद के साथ हरा और लाल राखी धारण करना लाभदायक होगा.
  7. सिंह राशि- लाल या गुलाबी राखी उत्तम रहेगा.
  8. धनु राशि- पीला राखी धारण करना लाभदायक रहेगा.
  9. मीन राशि- पीला राखी धारण करना शुभ रहेगा.
  10. मकर राशि- लाल के साथ-साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी लाभदायक साबित होगा.
  11. कुंभ राशि- लाल के साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी उत्तम रहेगा.
  12. वृश्चिक राशि- इन राशि वालों को लाल राखी धारण करना चाहिए. जो क्रोध से मुक्ति दिलाता है.
Intro:sammry- ज्योतिष के अनुसार राशि के अनुसार खरीदे राखी एंकर- 19 साल बाद ऐसा संयोग आया है कि जब स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ मनाया जाएगा ।इससे पहले यह संयोग सन 2000 में आया था। रक्षाबंधन हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बँधती हैं और भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने के लिए वचन देता है । देखे रक्षा बांधने का शुभ मुहूर्त कैसे करें पूजा, राशियों के अनुसार खरीदें राखी ज्योतिषि की राय....


Body: भारत में मनाया जाने वाला यह त्योहार सिर्फ खाने पीने और मौज-मस्ती के नाम का नहीं बल्कि एक दूसरे के प्रति प्यार समर्पण और त्याग को भी दर्शाता है। पूरे साल से भाई बहन इस त्यौहार का इंतजार करते हैं। भाई की कलाई में रक्षा सूत्र या राखी बांधने को बहने पूरे साल से आतुर रहती है। रक्षा बंधन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है पुरातन काल से इस पर्व को मनाया जा रहा है। यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसमें संवेदनाएं और भावनाएं कूट-कूट कर भरी हुई है। इस पर्व की महिमा ही है जो भाई-बहन को हमेशा हमेशा के लिए स्नेह के धागे से बांध लेती है ।रक्षाबंधन मैं ज्योतिषियों के अनुसार अलग अलग तरीके से मनाया जाता है कहीं सावन पूर्णिमा के दिन जल देवता वरुण की पूजा की जाती है और इस दिन पंडित और ब्राह्मण पुरानी जनों को त्याग कर नहीं जनेऊ पहनते हैं। ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के अनुसार रक्षाबंधन सूर्य उदय से लेकर सूर्यास्त तक राखी बांधनी चाहिए ।ज्योतिष आचार्यों के अनुसार सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय रक्षाबंधन मनाया जा सकता है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बात कर उनकी लंबी उम्र संपन्नता और खुशहाली की कामना करती हैं। तो वही भाई अपनी बहन को कपड़े गहने तोहफे या कोई भी भेंट देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं ।यही नहीं राखी का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है द्वापर काल में कृष्ण के हाथ में चोट लगी थी तो द्रोपति ने अपना चीर फाड़ कर उनके हाथों में बांधा था उन्होंने द्रोपति को बहन बात कर रक्षा का वादा किया था ।


Conclusion:ज्योतिषियों नवीन चंद्र जोशी के अनुसार राशि के अनुसार राशि का रंग चुनना चाहिए वैसे तो राखी किसी भी रंग की हो प्यारी लगती है लेकिन यदि भाई की कलाई में उसकी राशि के हिसाब से रंग का चयन कर राखी बांधने जाए तो यह काफी लाभदायक होता है ।इसके लिए राशि के हिसाब से ही राखी का चयन बेहतर रहना चाहिए। मेष राशि के लिए लाल रंग की राखी धारण करना चाहिए जो ऊर्जा का प्रतीक है, वृषभ राशि और तुला राशि सफेद का प्रतीक है जो शांति देती है मिथुन और कन्या राशि वालों को हरा राखी धारण करना चाहिए कर्क राशि वालों को सफेद के साथ हरा और लाल राखी धारण करना लाभदायक होगा, सिंह राशि लाल या गुलाबी राखी उत्तम होगा, धनु और मीन राशि के लिए पीला राखी धारण करना लाभदायक रहेगा, मकर और कुंभ राशि के लिए लाल के साथ साथ सफेद रंग मिला हुआ राखी लाभदायक साबित होगा, वृश्चिक राशि को लाल राखी धारण करना चाहिए जो क्रोध से मुक्ति दिलाता है बाइट नवीन चंद्र जोशी ज्योतिषाचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.