हल्द्वानी: चोगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हल्द्वानी से सटे चोगलिया के इंटर कॉलेज लाखन मंडी प्रांगण में आरोपी कविराज ने साल की मासूम को दुष्कर्म की नियत से अंधेरे सुनसान जगह पर ले गया. इस दौरान मासूम का बड़ा भाई रोने लगा.
प्रांगण में मौजूद दीपक चौसाली अपने अन्य साथियों के साथ बारात घर के पास पहुंचा तो युवक को मासूम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया. जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया है.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद
बताया जा रहा है कि आरोपी कविराज पुत्र मनीराम नया गांव कटान चारेगलिया, मूल निवासी नेपाल का रहने वाला है और लालच देकर मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.