हल्द्वानी: जंगलों में आग लगने की घटना अक्सर सामने आ रही हैं. वहीं रामनगर वन प्रभाग की टीम हल्द्वानी से सटे फतेहपुर रेंज में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची, इस दौरान टीम ने एक युवक को आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद वनकर्मी युवक को गाड़ी से कार्यालय ले जाने लगे. इसी दौरान उसके साथियों ने वनकर्मियों पर हमला कर अपने साथी को छुड़ा लिया. घटना में दो वनकर्मी घायल हुए हैं. वहीं मामले में काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि फतेहपुर रेंज में जंगल से आग बुझाने के बाद लौट रहे वनकर्मियों पर पांच लोगों ने फतेहपुर में हमला कर दिया. आरोपियों ने वनकर्मियों से धक्का मुक्की कर लाठी डंडे से जमकर पीट दिया. घटना में दो वनकर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार फतेहपुर रेंज के हैड़ाखान बीट काठगोदाम कक्ष संख्या-10 के जंगल में आग लग गई थी, जिसके बाद वनकर्मी आग को बुझाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे. इस दौरान वनकर्मियों ने एक युवक को आग लगाते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद उसे गाड़ी से फतेहपुर रेंज ले जाया जा रहा था, तभी उसके साथियों ने वनकर्मियों पर हमला कर उसे छुड़ा लिया.
पढ़ें-Ramnagar Forest Deparment की टीम पर हमला, यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए तस्कर
मामले में वन कर्मियों ने नवीन चंद्र, हेमा देवी व दो अन्य अज्ञात महिलाओं के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. हमले में वन बीट अधिकारी राजीव जोशी व आउटसोर्स कर्मी मोहित नेगी घायल हुए हैं. जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं.फतेहपुर रेंज ने जंगल में आग लगाने के वाले युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि वन कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.