रामनगर: नगर में नगर पालिका के पूर्व सभासद की कार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. कार में मौजूद पूर्व सभासद बाल-बाल बच गये. पीड़ित ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें- पिता ने लगाई फटकार, युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पूर्व सभासद की कार पर एक अज्ञात युवक ने पत्थर मारकर हमला कर दिया. सचिन बंसल चोटिल होने से बाल-बाल बचे. देर रात इंदिरा कॉलोनी निवासी पूर्व सभासद सचिन बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात 10:00 बजे रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के मैदान के समीप वह अपनी स्विफ्ट कार में बैठकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने कार के पीछे के शीशे पर पत्थर मार दिया, जिसमें कार का शीशा टूट गया और वो बाल-बाल बच गए.
वहीं, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी व्यक्ति घटनास्थल के आसपास से भागता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले की जांच कर आरोपी की सीसीटीवी के आधार पर तलाश की जा रही है.