हल्द्वानी: बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेले जाने वाले अंडर 23 वनडे टीम में हल्द्वानी निवासी विकेट कीपर और बल्लेबाज आर्यन जुयाल का चयन हुआ है. आर्यन के चयन होने से हल्द्वानी के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है. हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल साल 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल को बीसीसीआई की ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय भारतीय अंडर 23 स्क्वाड में 18 वर्षीय आयरन जुयाल को जगह मिली है. 19 सितंबर से 27 सितंबर तक होने जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ वन डे मैच में आयरन जुयाल बतौर भारतीय टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे.
पढ़ें- BCCI ने दी उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड को मान्यता, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जायेगा पहला मैच
गौरतलब, हल्द्वानी निवासी आर्यन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं. जुयाल 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के विजेता की टीम कि हिस्सा रह चुके हैं. अंडर-19 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी भी कर चुके हैं. आर्यन जुयाल के अंडर 23 में चयन होने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है. आर्यन के पिता हल्द्वानी के मशहूर डॉक्टर हैं.