ETV Bharat / state

अप्रैल में होने वाले ऑडिशन का सांस्कृतिक दलों ने किया विरोध, सरकार से की ये मांग

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:42 PM IST

कलाकारों का कहना है कि प्रदेश में दो जगहों पर सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन होना है, जो कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन कलाकारों की वित्तीय स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि दूरदराज के कलाकार हजारों रुपए वहन कर अल्मोड़ा और देहरादून जाकर ऑडिशन दे सकें.

Haldwani
सांस्कृतिक दलों ने किया विरोध

हल्द्वानी: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने आगामी 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होने वाले ऑडिशन को लेकर विरोध जताया है. सांस्कृतिक दल से जुड़े कलाकारों का कहना है कि कोविड-19 के चलते राज्य के कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऑडिशन को एक साल के लिए स्थगित किया जाए.

सांस्कृतिक दलों ने किया विरोध

वहीं, सांस्कृतिक दल से जुड़े कलाकारों का कहना है कि प्रदेश में दो जगहों पर सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन होना है, लेकिन कलाकारों की वित्तीय स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि दूरदराज के कलाकार हजारों रुपए वहन कर अल्मोड़ा और देहरादून जाकर ऑडिशन दे सकें. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिस तरह से कोविड-19 में अन्य विभागों को राहत दी गई, ठीक उसी तरह से राज्य के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन में भी समयावधि की छूट दी जाए.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने कहा- कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का वैक्सीनेशन करना आवश्यक

कलाकारों का कहना है कि 3 साल में होने वाले ऑडिशन को सरकार 5 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कराने जा रही है, लेकिन कोविड-19 की वजह से पहाड़ के कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. कलाकारों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि ऑडिशन में आने-जाने और खाने के खर्चे में हजारों रुपए खर्च कर सकें. कलाकारों का कहना है सरकार को चाहिए कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार कलाकारों का साथ दें और ऑडिशन खर्च का बोझ नहीं डाले.

ये भी पढ़ें: निरंजनी पंचायती अखाड़े ने किया कुंभ का आगाज, रमता पंचों का हुआ नगर प्रवेश

गौर हो है कि राज्य सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से जुड़े सांस्कृतिक दल, सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जन जागरुकता का काम भी करते हैं और बहुत से सांस्कृतिक दल सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत हैं. पंजीकृत दलों के कलाकारों का 3 साल में एक बार ऑडिशन किया जाता है, जिसके बाद फिर से उनको सरकार की योजनाओं और जन जागरूकता के प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया जाता है. ऐसे में 3 साल पूरा होने के बाद सूचना एवं लोक संपर्क विभाग इन कलाकारों का ऑडिशन कराने जा रहा है, जिसका कलाकारों ने विरोध जताया है.

हल्द्वानी: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत लोक सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने आगामी 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होने वाले ऑडिशन को लेकर विरोध जताया है. सांस्कृतिक दल से जुड़े कलाकारों का कहना है कि कोविड-19 के चलते राज्य के कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऑडिशन को एक साल के लिए स्थगित किया जाए.

सांस्कृतिक दलों ने किया विरोध

वहीं, सांस्कृतिक दल से जुड़े कलाकारों का कहना है कि प्रदेश में दो जगहों पर सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन होना है, लेकिन कलाकारों की वित्तीय स्थिति इतनी ठीक नहीं है कि दूरदराज के कलाकार हजारों रुपए वहन कर अल्मोड़ा और देहरादून जाकर ऑडिशन दे सकें. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिस तरह से कोविड-19 में अन्य विभागों को राहत दी गई, ठीक उसी तरह से राज्य के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन में भी समयावधि की छूट दी जाए.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने कहा- कुंभ ड्यूटी में लगे लोगों का वैक्सीनेशन करना आवश्यक

कलाकारों का कहना है कि 3 साल में होने वाले ऑडिशन को सरकार 5 अप्रैल से 18 अप्रैल तक कराने जा रही है, लेकिन कोविड-19 की वजह से पहाड़ के कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. कलाकारों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि ऑडिशन में आने-जाने और खाने के खर्चे में हजारों रुपए खर्च कर सकें. कलाकारों का कहना है सरकार को चाहिए कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार कलाकारों का साथ दें और ऑडिशन खर्च का बोझ नहीं डाले.

ये भी पढ़ें: निरंजनी पंचायती अखाड़े ने किया कुंभ का आगाज, रमता पंचों का हुआ नगर प्रवेश

गौर हो है कि राज्य सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से जुड़े सांस्कृतिक दल, सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जन जागरुकता का काम भी करते हैं और बहुत से सांस्कृतिक दल सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत हैं. पंजीकृत दलों के कलाकारों का 3 साल में एक बार ऑडिशन किया जाता है, जिसके बाद फिर से उनको सरकार की योजनाओं और जन जागरूकता के प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया जाता है. ऐसे में 3 साल पूरा होने के बाद सूचना एवं लोक संपर्क विभाग इन कलाकारों का ऑडिशन कराने जा रहा है, जिसका कलाकारों ने विरोध जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.