रामनगरः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से रामनगर के अनुज रावत भी खेलते नजर आएंगे. आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी. जिसमें अनुज रावत भी खेलते दिखाए देंगे. अनुज रावत अभी तक दिल्ली की टीम से रणजी खेल रहे थे. उनका आईपीएल में यह पहला मैच है.
दरअसल, रामनगर के रूपपुर गांव निवासी किसान वीरेंद्र सिंह रावत के छोटे बेटे भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत (20) आज शाम आईपीएल में खेलते दिखेंगे. अनुज राजस्थान रॉयल्स की ओर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. अनुज को बीते दिसंबर 2019 में राजस्थान रॉयल की फ्रेंचाइजी ने 80 लाख रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ेंः IPL-13 के उद्घाटन मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा: जय शाह
बता दें कि अनुज रावत के पिता किसान हैं, जबकि उनकी माताजी गृहणी हैं. अनुज रावत दो भाई हैं, जिसमें उनके बड़े भाई दिल्ली में प्राइवेट संस्था में कार्यरत हैं. अनुज की कामयाबी पर परिजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनके पिता वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि अनुज की कामयाबी पर खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कभी नहीं सोचा नहीं था कि बेटा यहां तक पहुंचेगा. उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
वहीं, माता आशा रावत का कहना है कि अपने बेटे की कामयाबी पर उन्हें बेहद हर्ष है. हर बेटे को अनुज की तरह ही बनना चाहिए. आज अनुज को खेलते हुए देखने के लिए पूरा रामनगर उत्सुक है. उनके बेटे ने रामनगर का नाम रोशन किया है. वहीं, रामनगरवासी अनुज को आईपीएल में खेलते हुए देखने के लिए शाम 7:30 बजने का इंतजार कर रहे हैं.