हल्द्वानी: आम आदमी की आवासीय सुविधाओं को सुगमता प्रदान करने के लिए बनाये गए जिला विकास प्राधिकरण लोगों को घर निर्माण में अड़ंगा डालने का काम कर रहा है. हल्द्वानी के लोगों का आरोप है कि सैकड़ों आवासीय और कमर्शियल नक्शों की फाइलें जिला विकास प्राधिकरण में सालों से लटकी हुई हैं. सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के सचिव प्रत्यूष सिंह ने फाइलों में कमी बताई है.
प्राधिकरण के सचिव प्रत्यूष सिंह ने कहा है कि नक्शे पास किए जा रहे हैं. कुछ फाइलों में कागजात की कमी के चलते अधूरी पड़ी हैं. कई ऐसे भवन स्वामी हैं जो नक्शे की फीस अभी तक जमा नहीं किए हैं. इनको नोटिस भेजा जा चुका है. भवन स्वामी द्वारा सभी कागजात और फीस जमा करने पर ही नक्शा पास किया जाता है.
पढ़ें- थाईलैंड समिट में राज्य सरकार और एम्स के एक्सपर्ट होंगे शामिल, चिकित्सा के क्षेत्र में आएगी क्रांति
अपने घरों को समय से पूरा करने का सपना देख रहे भवन स्वामी प्राधिकरण के दफ्तर में चक्कर काट रहे हैं. लेकिन सरकारी अफसर है कि उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. भवन स्वामी इस बारे में उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन धीमी गति से कार्य चलने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन जिला विकास प्राधिकरण की काम में अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. जिसके चलते पिछले 2 सालों से सैकड़ों आवासीय और कमर्शियल नक्शे की फाइलें धूल फांक रही हैं.