ETV Bharat / state

8 साल से बन रहे रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के निर्माण का अजय भट्ट ने लिया जायजा, जताया ये भरोसा - राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण

रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 का निर्माण बीरबल की खिचड़ी बन गया है. 2016 से बन रहा 93 किलोमीटर ये राष्ट्रीय राजमार्ग 8 साल में सिर्फ 30 फीसदी ही बना है. दो कंपनियां निर्माण कार्य छोड़कर भाग चुकी हैं. अब तीसरी कंपनी ने निर्माण कार्य का जिम्मा लिया है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को इसी साल रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 के निर्माण की उम्मीद है.

National Highway construction work
नेशनल हाईवे निर्माण
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 1:26 PM IST

हल्द्वानी: रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 का निर्माण पिछले 8 सालों से अधर में लटका हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए पूर्व में आई दो कंपनियों के बीच में काम छोड़कर जाने के बाद तीसरी कंपनी ने निर्माण कार्य को शुरू किया है. जिसको देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हाईवे निर्माण कार्यों का जायजा लेने राष्ट्रीय राजमार्ग लालकुआं पहुंचे. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता बढ़िया करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

8 साल से बन रहा है नेशनल हाईवे 87: अजय भट्ट ने कहा कि पिछले कई सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग अधर में लटका हुआ था. ऐसे में नई कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है, जो काम को तेजी से कर रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2023 में हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्माण कार्य में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. जिसके बाद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था.

अजय भट्ट ने इस साल हाईवे पूरा होने का भरोसा दिलाया: अजय भट्ट ने कहा कि इसी के चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे थे. ऐसे में हाईवे का निर्माण हो जाने से कुमाऊं की कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों से हो जाएगी. इसके अलावा दिल्ली जाने वाले लोगों के समय की बचत भी होगी. अजय भट्ट ने कहा कि कंपनी को निर्माण कार्य तेजी करने के निर्देश दिए गए हैं. कंपनी को 2023 में ही हाईवे का निर्माण पूरा करना है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण का समय-समय पर वह अधिकारियों के साथ फीडबैक भी ले रहे हैं. स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं, जिससे कि काम मानक के अनुरूप हो सके.
ये भी पढ़ें: 7 साल में भी पूरा नहीं हो पाया नेशनल हाईवे-87 का काम, अधर में लटका है 790 करोड़ का प्रोजेक्ट

8 साल में 30 प्रतिशत ही बन पाया नेशनल हाईवे 87: गौरतलब है कि रामपुर से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 93 किलोमीटर निर्माण होना है. वर्ष 2016 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी आधारशिला रखी थी. लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी हाईवे का निर्माण केवल 30% ही हो पाया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को एक बार फिर से हाईवे निर्माण की आस जगी है.

हल्द्वानी: रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 87 का निर्माण पिछले 8 सालों से अधर में लटका हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए पूर्व में आई दो कंपनियों के बीच में काम छोड़कर जाने के बाद तीसरी कंपनी ने निर्माण कार्य को शुरू किया है. जिसको देखते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हाईवे निर्माण कार्यों का जायजा लेने राष्ट्रीय राजमार्ग लालकुआं पहुंचे. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता बढ़िया करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

8 साल से बन रहा है नेशनल हाईवे 87: अजय भट्ट ने कहा कि पिछले कई सालों से राष्ट्रीय राजमार्ग अधर में लटका हुआ था. ऐसे में नई कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है, जो काम को तेजी से कर रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2023 में हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्माण कार्य में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. जिसके बाद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था.

अजय भट्ट ने इस साल हाईवे पूरा होने का भरोसा दिलाया: अजय भट्ट ने कहा कि इसी के चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे थे. ऐसे में हाईवे का निर्माण हो जाने से कुमाऊं की कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों से हो जाएगी. इसके अलावा दिल्ली जाने वाले लोगों के समय की बचत भी होगी. अजय भट्ट ने कहा कि कंपनी को निर्माण कार्य तेजी करने के निर्देश दिए गए हैं. कंपनी को 2023 में ही हाईवे का निर्माण पूरा करना है. उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण का समय-समय पर वह अधिकारियों के साथ फीडबैक भी ले रहे हैं. स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं, जिससे कि काम मानक के अनुरूप हो सके.
ये भी पढ़ें: 7 साल में भी पूरा नहीं हो पाया नेशनल हाईवे-87 का काम, अधर में लटका है 790 करोड़ का प्रोजेक्ट

8 साल में 30 प्रतिशत ही बन पाया नेशनल हाईवे 87: गौरतलब है कि रामपुर से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 93 किलोमीटर निर्माण होना है. वर्ष 2016 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी आधारशिला रखी थी. लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी हाईवे का निर्माण केवल 30% ही हो पाया है. ऐसे में स्थानीय लोगों को एक बार फिर से हाईवे निर्माण की आस जगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.