हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में उत्तराखंड के लिए 220.25 करोड़ रुपए जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दूसरी किस्त के अंश के रूप में 220.25 करोड़ रुपए की राशि उत्तराखंड को जारी की है. जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी में बेहतर कार्य होंगे. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य के चौहमुखी विकास के लिए निरंतर सहयोग कर रही है.
पढ़ें- धर्मांतरण कानून को लेकर तेज हुई सियासत, कांग्रेस ने बताया वोटों के ध्रुवीकरण वाला शिगूफा
ऐसे में उन्होंने पीएमजीएसवाई की दूसरी किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.