ETV Bharat / state

हरीश रावत को हराने के बाद मोहन बिष्ट का बढ़ा कद, जिपं सीट पर उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

जिला पंचायत सीट से मोहन बिष्ट ने फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन इस्तीफा देने की संभावना के बाद अब इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने के बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.

Uttarakhand Politics News
नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 11:11 AM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में हॉट सीट बनी हुई थी. भाजपा के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को करीब 17,500 मतों से हराया है. ऐसे में डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के विधायक बनने के बाद अब जिला पंचायत सदस्य की सीट खाली होने जा रही है. ऐसे में 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने का प्रावधान है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने के बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.

जानकारों की मानें तो मोहन बिष्ट अब विधायक बन चुके हैं. ऐसे में उनको जिला पंचायत सदस्यता से 6 महीने के भीतर इस्तीफा देना होगा. जिसके बाद 6 महीने के भीतर जिला पंचायत के लिए उपचुनाव कराया जा सकता है. जिला पंचायत सीट से मोहन बिष्ट ने फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन इस्तीफा देने की संभावना के बाद अब इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं.

पढ़ें-हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

गौरतलब है कि 2019 में हुए पंचायत चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा से बगावत कर लालकुआं बरेली रोड से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. मोहन सिंह बिष्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. मोहन बिष्ट की लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनता पर अच्छी पकड़ और स्थानीय नेता होने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उनको जनवरी में भाजपा में फिर शामिल कर लिया था.

मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा सीट से कई बीजेपी नेताओं को मात देते हुए बीजेपी से टिकट लाकर कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को हराया है. जिसके बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में हॉट सीट बनी हुई थी. भाजपा के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को करीब 17,500 मतों से हराया है. ऐसे में डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के विधायक बनने के बाद अब जिला पंचायत सदस्य की सीट खाली होने जा रही है. ऐसे में 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने का प्रावधान है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत को हराने के बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.

जानकारों की मानें तो मोहन बिष्ट अब विधायक बन चुके हैं. ऐसे में उनको जिला पंचायत सदस्यता से 6 महीने के भीतर इस्तीफा देना होगा. जिसके बाद 6 महीने के भीतर जिला पंचायत के लिए उपचुनाव कराया जा सकता है. जिला पंचायत सीट से मोहन बिष्ट ने फिलहाल इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन इस्तीफा देने की संभावना के बाद अब इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं.

पढ़ें-हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

गौरतलब है कि 2019 में हुए पंचायत चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने भाजपा से बगावत कर लालकुआं बरेली रोड से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. मोहन सिंह बिष्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की थी. मोहन बिष्ट की लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनता पर अच्छी पकड़ और स्थानीय नेता होने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने उनको जनवरी में भाजपा में फिर शामिल कर लिया था.

मुख्यमंत्री धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा सीट से कई बीजेपी नेताओं को मात देते हुए बीजेपी से टिकट लाकर कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को हराया है. जिसके बाद मोहन सिंह बिष्ट का भारतीय जनता पार्टी में कद भी बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.