हल्द्वानीः भीमताल विधानसभा से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली से हल्द्वानी लौटे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कैड़ा ने कहा कि वह बचपन से संघर्ष करते आ रहे हैं और हमेशा से जनता की सेवा की.
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके विकास कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा का दामन थामा है. भारतीय जनता पार्टी जो भी आदेश देगी, वह पूरी तरह से उसका पालन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- भागवत के 6 मंत्रों के विपरीत काम कर रही BJP, कांग्रेस को बताया फिट
विधायक कैड़ा निष्क्रिय विधायकः भीमताल सीट से भाजपा की तरफ से उम्मीदवारी ठोकने वाले नेताओं ने अब विधायक कैड़ा का विरोध करना शुरू कर दिया है. नैनीताल सहकारी बैंक के निर्देशक गोपाल सिंह बिष्ट ने राम सिंह को भीमताल विधानसभा का सबसे निष्क्रिय विधायक बताया है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने राम सिंह को पार्टी में शामिल कर पांव पर कुल्हाड़ी मार ली है. उन्होंने कहा कि राम सिंह के द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के कार्य नहीं किया गया है, जिस वजह से क्षेत्र की जनता त्रस्त है. भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा.