ETV Bharat / state

चार बार घर में घुसा गुलदार, वन विभाग की टीम पहुंची तो खिड़की तोड़कर भागा - नैनीताल ताजा समाचार

नैनीताल के भवाली क्षेत्र में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है. यहां पिछले 4 दिनों से एक गुलदार लगातार एक घर में घुस रहा है, लेकिन वन विभाग के हाथ नहीं आ सका है. वन विभाग की टीम पर गुलदार तक पहुंचने की वाली थी तो वो खिड़की तोड़कर जंगल की ओर भाग गया. इस घटना के बाद वन विभाग ने आस-पास के सभी लोगों को सर्तक रहने को कहा है.

leopard terror in nainital
घर में घुसा गुलदार.
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:54 PM IST

नैनीताल: शहर के भवाली क्षेत्र में गुलदार एक घर में घुस गया. मकान मालिक ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार का रेस्क्यू शुरू किया. इसी दौरान गुलदार खिड़की से कूदकर जंगल में भाग गया. वहीं, इस घटना के बाद वन विभाग ने आस-पास के सभी घरों को सतर्क रहने को कहा है.

घटना के बाद मकान मालिक पुष्कर भट्ट ने बताया कि बीते 4 दिनों से गुलदार घर के आसपास दिख रहा था, जो आज उनके घर में घुस गया. सुबह आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को घर में गुलदार घुसने की सूचना दी. वन विभाग मौके पर पहुंचा तो कुछ नहीं मिला और वन विभाग की टीम वापस लौट गई, लेकिन शाम होते होते गुलदार फिर से उनके घर में घुस गया. उन्होंने फिर से वन विभाग को सूचना दी. देर शाम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को बुलाना पड़ा, लेकिन टीम रेस्क्यू करने में नाकाम रही. वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ती इससे पहले ही गुलदार खिलड़ी का शीशा तोड़कर जंगल में भाग गया.

भवाली क्षेत्र में एक घर में घुसा गुलदार.

पिछले चार दिन से घर में घुस रहा गुलदार: पुष्कर भट्ट बताया कि उनके पैतृक घर में 4 दिनों से गुलदार ने डेरा डाला हुआ है. दो दिन पहले सुबह के वक्त उनकी पत्नी तनुजा भट्ट हर रोज की तरह मंदिर में पूजा कर रही थी, दुर्गंध आने पर उन्होंने घर के दूसरे कमरों को खोलकर देखा तो अंदर गुलदार बैठा हुआ था. तत्काल वन विभाग को गुलदार होने की सूचना दी, लेकिन विभाग को घर के अंदर कुछ नहीं मिला. आज सुबह फिर पूजा करने के दौरान गुलदार के होने का आभास हुआ, देखा तो कमरे में गुलदार था. जब तक उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, गुलदार जंगल में चला गया.
पढ़ें- ऋषिकेश के शास्त्री नगर में कॉलोनी में घूमता गुलदार CCTV में कैद, श्रीनगर में घर में घुसा

शाम को फिर गुलदार उनके घर में घुस गया. इस बार उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि गुलदार कमरे से बाहर न आ सके और इसकी सूचना फिर से वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर रेस्क्यू शुरू किया लेकिन इस बीच गुलदार खिड़की का शीशा तोड़कर कूदकर जंगल की तरफ भाग गया.

नैनीताल: शहर के भवाली क्षेत्र में गुलदार एक घर में घुस गया. मकान मालिक ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार का रेस्क्यू शुरू किया. इसी दौरान गुलदार खिड़की से कूदकर जंगल में भाग गया. वहीं, इस घटना के बाद वन विभाग ने आस-पास के सभी घरों को सतर्क रहने को कहा है.

घटना के बाद मकान मालिक पुष्कर भट्ट ने बताया कि बीते 4 दिनों से गुलदार घर के आसपास दिख रहा था, जो आज उनके घर में घुस गया. सुबह आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को घर में गुलदार घुसने की सूचना दी. वन विभाग मौके पर पहुंचा तो कुछ नहीं मिला और वन विभाग की टीम वापस लौट गई, लेकिन शाम होते होते गुलदार फिर से उनके घर में घुस गया. उन्होंने फिर से वन विभाग को सूचना दी. देर शाम रानीबाग रेस्क्यू सेंटर से गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को बुलाना पड़ा, लेकिन टीम रेस्क्यू करने में नाकाम रही. वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ती इससे पहले ही गुलदार खिलड़ी का शीशा तोड़कर जंगल में भाग गया.

भवाली क्षेत्र में एक घर में घुसा गुलदार.

पिछले चार दिन से घर में घुस रहा गुलदार: पुष्कर भट्ट बताया कि उनके पैतृक घर में 4 दिनों से गुलदार ने डेरा डाला हुआ है. दो दिन पहले सुबह के वक्त उनकी पत्नी तनुजा भट्ट हर रोज की तरह मंदिर में पूजा कर रही थी, दुर्गंध आने पर उन्होंने घर के दूसरे कमरों को खोलकर देखा तो अंदर गुलदार बैठा हुआ था. तत्काल वन विभाग को गुलदार होने की सूचना दी, लेकिन विभाग को घर के अंदर कुछ नहीं मिला. आज सुबह फिर पूजा करने के दौरान गुलदार के होने का आभास हुआ, देखा तो कमरे में गुलदार था. जब तक उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी, गुलदार जंगल में चला गया.
पढ़ें- ऋषिकेश के शास्त्री नगर में कॉलोनी में घूमता गुलदार CCTV में कैद, श्रीनगर में घर में घुसा

शाम को फिर गुलदार उनके घर में घुस गया. इस बार उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि गुलदार कमरे से बाहर न आ सके और इसकी सूचना फिर से वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर रेस्क्यू शुरू किया लेकिन इस बीच गुलदार खिड़की का शीशा तोड़कर कूदकर जंगल की तरफ भाग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.