ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में MBBS की 88 सीटों पर दाखिला, अभी भी इतनी सीटें हैं शेष - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग न्यूज

मेडिकल कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा शपथ पत्र और मेडिकल बोर्ड की भी मौके पर ही व्यवस्था की गई थी.

Haldwani Medical College
मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की 88 सीटों पर दाखिला
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 2:06 PM IST

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की स्टेट कोटे की 106 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. कुल 88 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है और ऐसे में स्टेट कोटे की 18 सीटें अभी भी बची हुई हैं. ऑल इंडिया लेवल की 19 सीटों में केवल तीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. ऑल इंडिया कोटे की 16 सीटें बची हुई हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन जल्द दूसरी काउंसलिंग की तिथि जारी करेगा.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि 16 नवंबर से एमबीबीएस की स्टेट कोटे की काउंसलिंग की जा रही थी. जिसकी 18 नवंबर शाम 5:00 बजे अंतिम तिथि थी और अंतिम समय में 88 छात्रों ने ही प्रवेश लिया. उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से 101 सीटों का आवंटन किया गया था. जबकि 5 सीटों के लिए छात्र नहीं मिल पाए थे.

पढ़ें-उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा शपथ पत्र और मेडिकल बोर्ड की भी मौके पर ही व्यवस्था की गई थी. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कोटा की 19 सीटों में से केवल 3 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है. इसके लिए भी अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की स्टेट कोटे की 106 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आज आखिरी दिन था. कुल 88 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है और ऐसे में स्टेट कोटे की 18 सीटें अभी भी बची हुई हैं. ऑल इंडिया लेवल की 19 सीटों में केवल तीन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. ऑल इंडिया कोटे की 16 सीटें बची हुई हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन जल्द दूसरी काउंसलिंग की तिथि जारी करेगा.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि 16 नवंबर से एमबीबीएस की स्टेट कोटे की काउंसलिंग की जा रही थी. जिसकी 18 नवंबर शाम 5:00 बजे अंतिम तिथि थी और अंतिम समय में 88 छात्रों ने ही प्रवेश लिया. उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से 101 सीटों का आवंटन किया गया था. जबकि 5 सीटों के लिए छात्र नहीं मिल पाए थे.

पढ़ें-उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा शपथ पत्र और मेडिकल बोर्ड की भी मौके पर ही व्यवस्था की गई थी. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कोटा की 19 सीटों में से केवल 3 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है. इसके लिए भी अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.