ETV Bharat / state

Haldwani Revenue Recovery: बकायेदारों की अब खैर नहीं, संपत्ति होगी नीलाम - बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अब बकायेदारों की खैर नहीं. प्रशासन ने बकायेदारों पर शिकंजा कंसना शुरू कर दिया है. प्रशासन अब बकायेदारों की जमीन कुर्क कर राजस्व वसूलने की कार्रवाई कर रहा है. साथ ही राजस्व वसूली के लिए आरसी जारी की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:41 AM IST

बकायेदारों की अब खैर नहीं

हल्द्वानी: राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए प्रशासन अब बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. इसके तहत बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी कर अचल संपत्ति की कुर्की के साथ नीलामी की कार्रवाई की तैयारी है. हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों के बकाया पैसे जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अब अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत राजस्व वसूली में तेजी लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

संजय कुमार ने बताया कि 10 बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही हैं, जहां उनकी संपत्ति को कुर्की और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च माह तक शत-प्रतिशत राजस्व वसूलने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अभी तक करीब 70% राजस्व की वसूली हो चुकी है. कुछ मामले न्यायालय में चल रहे हैं लेकिन कुछ मामलों में अब उनकी संपत्ति की कुर्की और नीलामी के नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग, सेल टैक्स विभाग, खनन विभाग के अलावा अन्य विभागों से राजस्व वसूली के लिए आरसी जारी की गई हैं.
पढ़ें-देहरादून में करोड़ों के बकायेदार हैं ISBT और बिग बाजार, हो सकते हैं सील

जहां कई मामलों में वसूली की जा चुकी है. लेकिन कई मामले ऐसे हैं जहां बकायेदारों द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया उनकी संपत्ति को कुर्की के अलावा नीलामी की भी तिथि तय कर दी गई है. बकायेदारों द्वारा अगर तिथि तक बकाया धनराशि जमा नहीं की गयी तो चल और अचल संपत्ति नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि करीब 6 करोड़ रुपए की बकाया वसूली की जानी है, जिसके सापेक्ष में करीब 4 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है. दो करोड़ की वसूली के लिए उनके संपत्ति नीलामी करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बकायेदारों की सूची को चस्पा किया गया है. तय सीमा तक बकाया राशि जमा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

बकायेदारों की अब खैर नहीं

हल्द्वानी: राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए प्रशासन अब बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. इसके तहत बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली के लिए आरसी जारी कर अचल संपत्ति की कुर्की के साथ नीलामी की कार्रवाई की तैयारी है. हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि सरकारी विभागों के बकाया पैसे जमा नहीं करने वालों के खिलाफ अब अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके तहत राजस्व वसूली में तेजी लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

संजय कुमार ने बताया कि 10 बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही हैं, जहां उनकी संपत्ति को कुर्की और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च माह तक शत-प्रतिशत राजस्व वसूलने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अभी तक करीब 70% राजस्व की वसूली हो चुकी है. कुछ मामले न्यायालय में चल रहे हैं लेकिन कुछ मामलों में अब उनकी संपत्ति की कुर्की और नीलामी के नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग, सेल टैक्स विभाग, खनन विभाग के अलावा अन्य विभागों से राजस्व वसूली के लिए आरसी जारी की गई हैं.
पढ़ें-देहरादून में करोड़ों के बकायेदार हैं ISBT और बिग बाजार, हो सकते हैं सील

जहां कई मामलों में वसूली की जा चुकी है. लेकिन कई मामले ऐसे हैं जहां बकायेदारों द्वारा बकाया जमा नहीं किया गया उनकी संपत्ति को कुर्की के अलावा नीलामी की भी तिथि तय कर दी गई है. बकायेदारों द्वारा अगर तिथि तक बकाया धनराशि जमा नहीं की गयी तो चल और अचल संपत्ति नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि करीब 6 करोड़ रुपए की बकाया वसूली की जानी है, जिसके सापेक्ष में करीब 4 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है. दो करोड़ की वसूली के लिए उनके संपत्ति नीलामी करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बकायेदारों की सूची को चस्पा किया गया है. तय सीमा तक बकाया राशि जमा नहीं करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.