हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में बरसात के चलते नैनीताल जिले में लगभग 50 लाख से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. साथ ही गैर सरकारी संपत्ति को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है. वहीं, बारिश के चलते जानमाल का भी खासा नुकसान हुआ है.
बता दें कि इन दिनों जिला प्रशासन भारी बरसात के चलते नैनीताल जिले में स्थित सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. जिसमें अभी तक लगभग 50 लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान आकलन किया जा चुका है. जबकि कई सरकारी संपत्तियों का आंकलन होना अभी बाकी है. प्रशासन के अनुसार कुल नुकसान का आकलन बरसात समाप्त होने के बाद ही हो पाएगा.
ये भी पढ़े: मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने अस्पताल पहुंचे छात्र को भारी पड़ा वीडियो बनाना, लोगों ने की जमकर पिटाई
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग को हुआ है. साथ ही बताया कि सरकार द्वारा आपदा निधि का पर्याप्त बजट उपलब्ध है. जिससे गैर सरकारी संपत्ति और जानमाल के नुकसान की भरपाई की जा रही है.
गौरतलब है कि अभी मॉनसून सत्र चल रहा है भूस्खलन के चलते सिंचाई विभाग की कई नहरें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. साथ ही कई जगहों के राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हैं. जिनका पुनर्निर्माण किया जा रहा है.