ETV Bharat / state

खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुमाऊं मंडल के एक दर्जन स्टोन क्रशर से उप खनिज की बिक्री पर लगाई रोक

उधम सिंह नगर के बाजपुर-पंतनगर में खनन विभाग ने शिकायत मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की. खनन विभाग की टीम अनियमितता मिलने पर मौके पर उपखनिज भंडारण की पैमाइश कर रही है. कुमाऊं मंडल में खनन विभाग की कार्रवाई अनियमितता बरतने वाले स्टोन क्रशर स्वामियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 11:24 AM IST

कुमाऊं में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में खनन विभाग की कार्रवाई (Action on stone crushers in Kumaon division) से हड़कंप मचा हुआ है. खनन विभाग (Uttarakhand mining department) लगातार अनियमितता मिलने वाले क्रशरों पर सीज की कार्रवाई कर रहा है. टीम ने बीते दिन उधम सिंह नगर में तीन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट सीज किये था. वहीं खनन विभाग किसी भी अनियमितता को हलके में लेने के मूड में नहीं है. इसलिए मौके पर कार्रवाई की जा रही है.

कुमाऊं मंडल में खनन विभाग की टीम ने देहरादून की टीम के साथ स्टोन क्रशर पर मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल और उधम सिंह जनपद के 12 स्टोन क्रेशर सहित स्क्रीनिंग प्लांटों पर बड़ी कार्रवाई की. प्रथम दृष्टया अवैध खनन पाते हुए उप खनिज बिक्री पर रोक लगा दी है. खनन विभाग ने उधम सिंह नगर के बाजपुर पंतनगर और से सटे गौला नदी के किनारे स्थित कई स्टोन क्रशर में ताबड़तोड़ छापेमारी की. साथ ही सभी के स्टॉक भी चेक किए. इस दौरान खनन विभाग की टीम की छापेमार कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मच गयी.
पढ़ें-अवैध भंडारण पर खनन विभाग सख्त, छापेमारी कर तीन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट किए सीज

देहरादून से आये खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक (Mines Department Director SL Patrick) और अपर निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में शांतिपुरी क्षेत्र में 4 स्टोन क्रशर, एक स्क्रीन प्लांट और एक भंडारण में छापेमारी की गई, जिसमें तीन स्टोन क्रशर और एक स्टॉक में भारी अनियमितताएं पाई गई जिनको सीज कर दिया गया. तथा उनके रॉयल्टी पोर्टल को भी तत्काल बंद कर दिया गया और मौके पर मौजूद रेता बजरी की पैमाइश की गई. इस दौरान निदेशक खनन ने बताया कि 2 दिन में 9 प्लांटों को अवैध खनन से संबंधित अनियमितताएं मिलने पर सीज किया गया है और यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें-तीन महीने बाद भी नदियों से शुरू नहीं हुआ खनन, 150 करोड़ के राजस्व का नुकसान

खनन विभाग के मुताबिक स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट में स्टॉक जांच और रात्रि के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांटों में अवैध खनन पाया गया. जिसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट से अग्रिम आदेश तक उप खनिज की बिक्री निकासी पर रोक लगा दी गई है.

बागेश्वर में महिलाओं में आक्रोश: भाटनीकोट की महिलाओं ने खड़िया माइन संचालक को चेतावनी दी है और सख्त लहजे में कहा है कि यदि जल्द सड़क पर रखे कट्टे नहीं हटाए गए तो वह सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे. गुस्साई महिलाओं ने कहा कि मनमानी कतई नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से ग्रामीणों का सहयोग करने की मांग की. उन्होंने बताया कि खान संचालक उनकी वन पंचायत से सड़क बनाना चाह रहा था, उसका विरोध किया गया तो अब वह ग्रामीणों को लगातार परेशान कर रहा है. खान संचालक अपनी मनमानी कर दिक्कतें पैदा कर रहा है, जिसका गांव की महिलाओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.

कुमाऊं में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में खनन विभाग की कार्रवाई (Action on stone crushers in Kumaon division) से हड़कंप मचा हुआ है. खनन विभाग (Uttarakhand mining department) लगातार अनियमितता मिलने वाले क्रशरों पर सीज की कार्रवाई कर रहा है. टीम ने बीते दिन उधम सिंह नगर में तीन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट सीज किये था. वहीं खनन विभाग किसी भी अनियमितता को हलके में लेने के मूड में नहीं है. इसलिए मौके पर कार्रवाई की जा रही है.

कुमाऊं मंडल में खनन विभाग की टीम ने देहरादून की टीम के साथ स्टोन क्रशर पर मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल और उधम सिंह जनपद के 12 स्टोन क्रेशर सहित स्क्रीनिंग प्लांटों पर बड़ी कार्रवाई की. प्रथम दृष्टया अवैध खनन पाते हुए उप खनिज बिक्री पर रोक लगा दी है. खनन विभाग ने उधम सिंह नगर के बाजपुर पंतनगर और से सटे गौला नदी के किनारे स्थित कई स्टोन क्रशर में ताबड़तोड़ छापेमारी की. साथ ही सभी के स्टॉक भी चेक किए. इस दौरान खनन विभाग की टीम की छापेमार कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मच गयी.
पढ़ें-अवैध भंडारण पर खनन विभाग सख्त, छापेमारी कर तीन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट किए सीज

देहरादून से आये खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक (Mines Department Director SL Patrick) और अपर निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में शांतिपुरी क्षेत्र में 4 स्टोन क्रशर, एक स्क्रीन प्लांट और एक भंडारण में छापेमारी की गई, जिसमें तीन स्टोन क्रशर और एक स्टॉक में भारी अनियमितताएं पाई गई जिनको सीज कर दिया गया. तथा उनके रॉयल्टी पोर्टल को भी तत्काल बंद कर दिया गया और मौके पर मौजूद रेता बजरी की पैमाइश की गई. इस दौरान निदेशक खनन ने बताया कि 2 दिन में 9 प्लांटों को अवैध खनन से संबंधित अनियमितताएं मिलने पर सीज किया गया है और यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
पढ़ें-तीन महीने बाद भी नदियों से शुरू नहीं हुआ खनन, 150 करोड़ के राजस्व का नुकसान

खनन विभाग के मुताबिक स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट में स्टॉक जांच और रात्रि के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांटों में अवैध खनन पाया गया. जिसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट से अग्रिम आदेश तक उप खनिज की बिक्री निकासी पर रोक लगा दी गई है.

बागेश्वर में महिलाओं में आक्रोश: भाटनीकोट की महिलाओं ने खड़िया माइन संचालक को चेतावनी दी है और सख्त लहजे में कहा है कि यदि जल्द सड़क पर रखे कट्टे नहीं हटाए गए तो वह सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे. गुस्साई महिलाओं ने कहा कि मनमानी कतई नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से ग्रामीणों का सहयोग करने की मांग की. उन्होंने बताया कि खान संचालक उनकी वन पंचायत से सड़क बनाना चाह रहा था, उसका विरोध किया गया तो अब वह ग्रामीणों को लगातार परेशान कर रहा है. खान संचालक अपनी मनमानी कर दिक्कतें पैदा कर रहा है, जिसका गांव की महिलाओं ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.