कालाढूंगी: जिले में मलिक सिक्योरिटी कंपनी धमोला में 18 जुलाई को कुछ अज्ञात चोरों ने सील कमरे का ताला तोड़कर मशीन चोरी कर ली थी. इसपर कंपनी के सुपरवाइजर राजू ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बता दें कि मेडिकेयर फैक्ट्री धमोला में मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे एक अभिुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत के ने सूचना मिलने पर अभियुक्त शारिक को थाना रानीपुर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: 108 आपातकालीन सेवा ने सार्वजनिक किया ब्यौरा, तीन महीने की प्रोग्रेस रिपोर्ट
घटना में शामिल अभियुक्त शारिक थाना रानीपुर जिला हरिद्वार से फरार चल रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में थाना कालाढूंगी की पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना के संबंध आवश्यक पूछताछ की जा रही है.