हल्द्वानीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल रविवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने युवा जनसंवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान संवाद में कर्नल कोठियाल ने कई युवाओं से संवाद करते हुए उनके सवालों का जवाब भी दिया. कर्नल कोठियाल ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना सीएम चेहरा घोषित करेगी.
फ्री बिजली का मुद्दा लेकर 2022 का चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी लगातार उत्तराखंड में वोट बैंक बढ़ाने का काम कर रही है. इसी के तहत प्रदेश में पार्टी युवाओं को साधने के लिए लगातार जुवा जनसंवाद कार्यक्रम कर रही है. इसी के मद्देनजर हल्द्वानी में आप नेता कर्नल कोठियाल ने युवाओं से जन संवाद किया. कोठियाल ने कहा कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुमत से आ रही है. दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटते ही प्रीतम सिंह को उनके राष्ट्रीय नेताओं ने किया साइडलाइन
कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिजली-पानी, सड़क और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही चुनाव से पहले पार्टी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी.
कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों तक 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो घोषणा करती है, उसे पूरा जरूर करती है. कहा कि 2022 के चुनाव से 5 महीने पहले आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देगी.