रामनगर: नैनीताल के रामनगर में गांव छोई की एक 60 वर्षीय महिला को सांप ने काट लिया. मामले की सूचना सेव द स्नेक सोसायटी को दी गई. सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने तत्काल मौके पर पहुंच कर महिला को 3 घंटे तक घरेलू उपचार दिया, जिससे वो ठीक हो गई.
रामनगर के ग्राम छोई निवासी विपिन कांडपाल की 60 वर्षीय मां भगवती देवी को सांप ने काट लिया था. मामले की सूचना महिला के बेटे सोनू कांडपाल ने सेव द स्नेक को दी. सेव द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष और सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप और विक्की कश्यप ने 3 घंटे की मेहनत के बाद सांप को पकड़ लिया और भगवती देवी का घरेलू उपचार कराया और महिला की जान बचाई गई.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत 23 नए कोरोना संक्रमित मिले
सेव द स्नेक के अध्यक्ष और सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि वन विभाग की मदद से मॉनसून सत्र में घनी आबादी से अब तक 25,000 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि 1,015 लोगों को सांपों ने काटा था. इस सभी की जान सेव द स्नेक सोसायटी ने बचाई है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार
सेव द स्नेक के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि महिला को सांप काटने की सूचना मिली थी. घटना स्थल पर जा कर देखा तो महिला को कोबरा सांप ने काटा था. महिला का उपचार घरेलू जड़ी-बूटियों से किया गया था. 3 घंटे बाद महिला की जान बचा ली गई. उन्होंने बताया कि इस सीजन में उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा लोगों की सांप के काटने के बाद जान बचाई है.