ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान, परिवार में मचा कोहराम - हादसा

रामनगर में बिजली की तार की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीण इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:11 AM IST

रामनगर: सिंचाई नहर के किनारे से होकर गुजर रही बिजली के तार की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चा नहर किनारे चल रहा था, रास्ते में नीचे झुके बिजली के तार से टकरा गया. हादसे के बाद से बच्चे के घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय ग्रामीण बच्चे की मौत की वजह विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान


मिली जानकारी के अनुसार, मामला चिल्किया इलाके का है. रविवार की शाम को विक्रम सिंह चौहान का 12 साल का बेटा अरुण अपने घर के पास स्थित आयशर एजेंसी के सामने से गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से अरुण गुजर रहा था, उस इलाके में विद्युत विभाग की एक एलटी लाइन भी गुजरती है. इस एलटी लाइन के तार काफी नीचे तक झुके हुए थे.

पढ़ेंः चमोली: 100 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, बाल-बाल बची 13 जिंदगी


इलाके से गुजरने के दौरान अरुण का सिर लाइन के तार से टकरा गया. जिससे वह बिजली की चपेट में आ गया. बिजली के जोरदार झटके से अरुण बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरुण के परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की लाइन नीचे थी जिसमें करंट आ रहा था. जिसकी चपेट में आने से अरुण की मौत हुई. घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और बिजली की लाइन को ऊंचा करके चले गए. बहरहाल इस दुखदाई घटना के बाद बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है.

रामनगर: सिंचाई नहर के किनारे से होकर गुजर रही बिजली के तार की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चा नहर किनारे चल रहा था, रास्ते में नीचे झुके बिजली के तार से टकरा गया. हादसे के बाद से बच्चे के घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय ग्रामीण बच्चे की मौत की वजह विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान


मिली जानकारी के अनुसार, मामला चिल्किया इलाके का है. रविवार की शाम को विक्रम सिंह चौहान का 12 साल का बेटा अरुण अपने घर के पास स्थित आयशर एजेंसी के सामने से गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से अरुण गुजर रहा था, उस इलाके में विद्युत विभाग की एक एलटी लाइन भी गुजरती है. इस एलटी लाइन के तार काफी नीचे तक झुके हुए थे.

पढ़ेंः चमोली: 100 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, बाल-बाल बची 13 जिंदगी


इलाके से गुजरने के दौरान अरुण का सिर लाइन के तार से टकरा गया. जिससे वह बिजली की चपेट में आ गया. बिजली के जोरदार झटके से अरुण बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरुण के परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की लाइन नीचे थी जिसमें करंट आ रहा था. जिसकी चपेट में आने से अरुण की मौत हुई. घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर आए और बिजली की लाइन को ऊंचा करके चले गए. बहरहाल इस दुखदाई घटना के बाद बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Intro:summary- रामनगर के चिल्किया गांव में सिंचाई नहर के किनारे से होकर गुजर रही बिजली के तार नीचे होने के कारण एक मासूम बच्चे के सिर से टकरा गए और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बच्चा नहर किनारे चल रहा था जब नीचे झुके बिजली के तार उससे टकरा गये। इस हादसे से बच्चे के घर में कोहराम मचा है। स्थानीय ग्रामीण बच्चे की मौत की वजह विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।

intro- रामनगर सिंचाई नहर के करीब से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन की चपेट में आने से एक बारह साल के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे के परिजन बिना किसी पुलिस कार्यवाही के अपने बच्चे का शव मौके से उठा कर ले गए। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना चिल्किया इलाके की है।


Body:vo.- जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को ग्राम चिल्किया निवासी विक्रम सिंह चौहान का बारह वर्षीय पुत्र अरुण अपने घर के पास ही स्थित आयशर एजेंसी के सामने से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से अरुण गुजर रहा था तो उस इलाके मैं विद्युत विभाग की एक एलटी लाइन भी ऊपर से गुजर रही थी। इस एलटी लाइन के तार काफी नीचे तक झुके हुए थे। अरुण के इस इलाके से गुजरने के दौरान लाइन का तार उसके माथे से जैसे ही टकराया तो अरुण बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली के जोरदार लगे झटके के कारण अरुण मौके से छिटककर वहीं से गुजरने वाली सिंचाई नहर में जा गिरा। इससे पहले कि किसी की समझ में कुछ आता अरुण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरुण के परिजन उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन अरुण का शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने साथ अपने घर ले गए। इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की लाइन नीचे थी जिसमें करंट आ रहा था। और यह लाइन बच्चे के सर को छू गई जिस कारण इसकी मौत हुई है। इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी आए और बिजली की लाइन को ऊँचा करके चले गए। बहरहाल इस दुखदाई घटना के बाद बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है।

byte- मोहम्मद शफीक (स्थानीय ग्रामीण)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.