ETV Bharat / state

हल्द्वानी के जंगल में मिली सड़ी गली लाश, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव जंगलों में पड़ा हुआ मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. मृतक की उम्र 30 साल के आसपास की लग रही है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 5:27 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में ईसाईनगर के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अभीतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें ईसाईनगर के पास जंगल में किसी व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की शव तीन से चार दिन से पुराना लग रहा था. पुलिस को मृतक के पास के ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके.
पढ़ें- रामपुर की युवती के साथ ऋषिकेश में गैंगरेप, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

40 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या: वहीं, हल्द्वानी में एक आत्महत्या का मामला भी सामने आया है. अमरावती कॉलोनी में 40 साल के विवेक अग्रवाल फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवेक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. आर्थिक तंगी के चलते उसके ऊपर कर्जा भी हो गए था. शायद इसी वजह से उसने ये कदम उठाया है. विवेक अग्रवाल मूल रूप से यूपी के पीलीभीत का रहने वाला था, जो हल्द्वानी में किराए के मकान में रहता था.

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में ईसाईनगर के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अभीतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें ईसाईनगर के पास जंगल में किसी व्यक्ति का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की शव तीन से चार दिन से पुराना लग रहा था. पुलिस को मृतक के पास के ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके.
पढ़ें- रामपुर की युवती के साथ ऋषिकेश में गैंगरेप, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

40 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या: वहीं, हल्द्वानी में एक आत्महत्या का मामला भी सामने आया है. अमरावती कॉलोनी में 40 साल के विवेक अग्रवाल फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवेक कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. आर्थिक तंगी के चलते उसके ऊपर कर्जा भी हो गए था. शायद इसी वजह से उसने ये कदम उठाया है. विवेक अग्रवाल मूल रूप से यूपी के पीलीभीत का रहने वाला था, जो हल्द्वानी में किराए के मकान में रहता था.

Last Updated : Apr 19, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.