ETV Bharat / state

लॉकडाउनः आपदा कानून की अनदेखी कर रिजॉर्ट से निकाले गए 51 कर्मचारी - Ramnagar Infinity Resort

केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों का वेतन न काटने और नौकरी से न निकालने के निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके रामनगर के इनफिनिटी रिजॉर्ट ने अपने 51 कर्मचारियों को निकाल दिया हैं.

रिजॉर्ट से निकाले 51 कर्मचारी
रिजॉर्ट से निकाले 51 कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:49 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रामनगर का पर्यटन कारोबार पूरी तरह बंद है. जिसमें होटल, रिजॉर्ट भी शामिल है. वहीं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपने विभिन्न दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों का वेतन न काटने और नौकरी से न निकालने के निर्देश दिए गए हैं.

लेकिन, रामनगर में यह दिशा निर्देश हवा-हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में रामनगर के एक रिजॉर्ट ने अपने 51 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

इस बावत कर्मचारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रावत के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त आपदा की स्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधक कानून लागू है. इसके बावजूद उनको निकाला जा रहा है.

रिजॉर्ट से निकाले 51 कर्मचारी

जबकि, केंद्रीय और राज्य श्रमिक विभाग द्वारा नौकरी से किसी को न निकालने को स्पष्ट निर्देश हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने मांग किया कि इनफिनिटी रिजॉर्ट की उपाध्यक्ष कालिंदी पास्ता के निर्णय पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए.

पढ़ें-स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा

वहीं रिजॉर्ट द्वारा अपने 51 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को टर्मिनेशन लेटर दिया जा रहा है. इन कर्मचारियों में 21 स्थाई, 27 कैजुअल, 3 कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत हैं. कर्मचारियों द्वारा बर्खास्तगी लेटर हस्तगत न करने पर उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजा जा रहा है.

रामनगर: कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रामनगर का पर्यटन कारोबार पूरी तरह बंद है. जिसमें होटल, रिजॉर्ट भी शामिल है. वहीं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अपने विभिन्न दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों का वेतन न काटने और नौकरी से न निकालने के निर्देश दिए गए हैं.

लेकिन, रामनगर में यह दिशा निर्देश हवा-हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में रामनगर के एक रिजॉर्ट ने अपने 51 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.

इस बावत कर्मचारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रावत के नेतृत्व में गुरुवार को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त आपदा की स्थिति के मद्देनजर आपदा प्रबंधक कानून लागू है. इसके बावजूद उनको निकाला जा रहा है.

रिजॉर्ट से निकाले 51 कर्मचारी

जबकि, केंद्रीय और राज्य श्रमिक विभाग द्वारा नौकरी से किसी को न निकालने को स्पष्ट निर्देश हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने मांग किया कि इनफिनिटी रिजॉर्ट की उपाध्यक्ष कालिंदी पास्ता के निर्णय पर तत्काल रोक लगाते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाए.

पढ़ें-स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा

वहीं रिजॉर्ट द्वारा अपने 51 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को टर्मिनेशन लेटर दिया जा रहा है. इन कर्मचारियों में 21 स्थाई, 27 कैजुअल, 3 कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत हैं. कर्मचारियों द्वारा बर्खास्तगी लेटर हस्तगत न करने पर उन्हें स्पीड पोस्ट से भेजा जा रहा है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.