हल्द्वानी: जयपुर खीमा गांव में देर रात एक गुलदार देखे जाने से ग्रामीण खौफजदा हैं. तेंदुआ ने गांव में एक किसान के कुत्ते पर हमला कर दिया.बहरहाल, कुत्ता किसी तरह गुलदार के चुंगल से बच निकला. जिसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद गुलदार भागा. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार देखे जाने के बाद सर्च अभियान तेजा कर दिया है.
गौर हो कि बीते देर रात मोटाहल्दु क्षेत्र के जयपुर खीमा गांव में गुलदार ने गांव के एक कुत्ते पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले से कुत्ता घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर हल्ला कर गुलदार को भगाया. सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों के साथ गुलदार की तलाश में की गई. लेकिन गुलदार वन कर्मी के हत्थे नहीं चढ़ा. गांव में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.
पढ़ें: थरालीः मत्स्य पालन ने बदली गांवों की तस्वीर, पलायन रोकने स्थानीय युवक की अनोखी मुहिम
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी गुलदार किसानों के जानवरों पर हमला बोल चुका है. ऐसे में ग्रामीण अब दोबारा से गुलदार के देखे जाने से दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.